{"_id":"6790f04eaf5edd8ee808fe4c","slug":"video-fiitjee-institute-closed-overnight-in-noida","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नोएडा में रातों रात बंद हो गया ये इंस्टीट्यूट, 150 से ज्यादा अभिभावक पहुंचे लगाए मुर्दाबाद के नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नोएडा में रातों रात बंद हो गया ये इंस्टीट्यूट, 150 से ज्यादा अभिभावक पहुंचे लगाए मुर्दाबाद के नारे
नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 23 Jan 2025 04:41 PM IST
नोएडा सेक्टर- 62 स्थित फिटजी इंस्टीट्यूट के रातों रात बंद होने के बाद बुधवार की सुबह 150 से ज्यादा अभिभावक सेंटर पर पहुंच गए। इन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए फीस लौटाने की मांग की। अभिभावकों की नाराजागी बढ़ती देखे मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। अभिभावक इंस्टीट्यूट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने भी थाने पहुंचे। अभिभावकों ने बताया कि 95 प्रतिशत छात्रों की एडवांस फीस जमा है, जबकि कोर्स अभी सिर्फ 40 प्रतिशत तक ही हुआ है। हमारी फीस वापस की जाए या फिर 60 प्रतिशत कोर्स पूरा कराया जाए। वहीं, इस मामले में प्रबंधक से बात करनी चाहिए, लेकिन उनका फोन बंद है। सेंटर पर पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि रात को इंस्टीट्यूट की ओर से बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज आया कि सारे शिक्षक दूसरे संस्थान में चले गए हैं। इसलिए कक्षाएं संचालित नहीं हो पाएगी। उसके बाद कुछ अभिभावक रात को ही इंस्टीट्यूट में आए, लेकिन उस दौरान कोई स्टाफ नहीं मिला। इस दौरान अभिभावकों ने सुबह आने की योजना तैयार की। सुबह 10.30 बजे अभिभावक इंस्टीट्यूट पहुंच गए और उन्होंने प्रबंधक से मिलने की मांग की। इंस्टीट्यूट के गार्ड ने अभिभावकों को अंदर आने से मना कर दिया, लेकिन अभिभावक फिर भी सेंटर के अंदर चले गए, हालांकि इस दौरान गार्ड को छोड़कर कोई भी स्टाफ नहीं मिला। एक अभिभावक ने बताया कि यहां पर करीब 2 हजार बच्चे पढ़ते हैं। इसकी फीस अन्य संस्थानों से बहुत ज्यादा है और 95 प्रतिशत अभिभावक फीस दे चुके हैं, जबकि कोर्स सिर्फ 40 प्रतिशत ही हुआ है। लोगों ने लोन लेकर फीस भरी है। या तो इंस्टीट्यूट 60 प्रतिशत कोर्स पूरा कराए या फिर फीस वापस करे। उसके बाद हम लोग निर्धारित करेंगे कि बच्चे को कौन से संस्थान में पढ़ाना है। देश के कई राज्यों से फिटजी के इंस्टीट्यूट बंद हो रहे थे तो हम लोगों ने आकर बात की थी, उस दौरान आश्वासन दिया था कि नोएडा कैंपस में ऐसा नहीं होगा। छात्रों का कोर्स पूरा कराया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।