Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
VIDEO : lab report five people including the owner and director of the cold storage were arrested
{"_id":"6739a9a3781b02f5880c5363","slug":"video-lab-report-five-people-including-the-owner-and-director-of-the-cold-storage-were-arrested","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : लैब की रिपोर्ट के आधार पर कोल्ड स्टोरेज के मालिक और निदेशक समेत पांच गिरफ्तार, प्रतिबंधित मांस किया था जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : लैब की रिपोर्ट के आधार पर कोल्ड स्टोरेज के मालिक और निदेशक समेत पांच गिरफ्तार, प्रतिबंधित मांस किया था जब्त
नोएडा ब्यूरो
Updated Sun, 17 Nov 2024 02:00 PM IST
दादरी कोतवाली क्षेत्र के लुहारली टोल पर 9 नवंबर को पुलिस ने एक ट्रक को रोककर उसमें रखे मांस का नमूना जांच के लिए भेजा था। जांच में मांस गोमांस का पुष्टि होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल से आ रहे एक ट्रक (एच आर 38 एई 9185) को कुछ लोगों ने रोककर उसमें प्रतिबंधित मांस होने की सूचना दी थी। सूचना के आधार पर दादरी पुलिस ने कार्रवाई की और ट्रक को मौके पर ही सील कर दिया था। ट्रक में लदे मांस का नमूना लेकर जांच के लिए मथुरा लैब भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहड़ा रोड, दादरी में छापा मारा था।
कोल्ड स्टोरेज के चेंबर नंबर-5 से लगभग 153 टन पैकिंग प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ था जबकि ट्रक में लगभग 32 टन मांस मिला था। लैब रिपोर्ट में मांस के गोमांस के होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज मालिक, निदेशक, मैनेजर और ट्रक चालक समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में पूरन जोशी (मालिक), खुर्शिदुन नबी (निदेशक), अक्षय सक्सेना (मैनेजर), शिव शंकर (ट्रक चालक) और सचिन (परिचालक) शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। जब्त किए गए मांस की अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। पुलिस ने बरामद मांस को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
जांच के दौरान सामने आया कि प्रतिबंधित मांस को कोल्ड स्टोरेज में बड़ी मात्रा में रखा गया था, जहां से यह अन्य जगहों पर सप्लाई किया जा सकता था। कोल्ड स्टोरेज और ट्रक से जब्त मांस का कुल वजन 185 टन बताया गया है। इस घटना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस तस्करी के बड़े नेटवर्क का संकेत दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस की तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस और संबंधित विभागों द्वारा सतर्कता बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है।
पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपी व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस मांस की सप्लाई किन-किन जगहों पर की जा रही थी।
- अशोक कुमार, एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।