{"_id":"6722691295a7038b7c004a01","slug":"video-noida-will-be-lit-up-with-diyas-at-every-home-on-diwali","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दिवाली पर घर-घर दीये से जगमगाएगा नोएडा, पंजाबी समाज के लोग टेकेंगे मत्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दिवाली पर घर-घर दीये से जगमगाएगा नोएडा, पंजाबी समाज के लोग टेकेंगे मत्था
नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 30 Oct 2024 10:42 PM IST
दिवाली कब मनाए इस बात पर बने संशय के खत्म होने के बाद आखिरकार यह तय हो गया कि 31 अक्तूबर को देशभर में दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा। नोएडा शहर भी इस प्रकाश के पर्व को मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हर घर, हर गली और हर कोना दीपों की रौशनी से जगमगाने वाला है। 31 अक्टूबर की शाम जैसे ही सूर्य अस्त होगा, पूरा नोएडा शहर दीपों की रौशनी में नहाएगा। लोग अपने घरों के बाहर दीये जलाकर विधि विधान से माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करेंगे। इसके बाद ग्रीन पटाखों और रंगीन झालरों की रौशनी से आसमान भी जगमगा उठेगा।
सेक्टर 26 स्थित कालीबाड़ी मंदिर में दिवाली पर काली पूजा का आयोजन होगा, जिसे बंगाली समाज के लोग श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाते हैं। दिवाली अमावस्या की रात को मनाई जाती है। बंगाली समाज देर शाम काली पूजा की शुरूआत होती है। इस दौरान माँ काली की प्रतिमा को एक सुंदर लाल बनारसी साड़ी और सोने के गहनों से सजाया जाता है, जिसके बाद फल, मिठाई, चावल और खीर भोग के रूप में अर्पित किए जाते हैं।
कालीबाड़ी मंदिर के उपाध्यक्ष अनुपम बनर्जी ने बताया कि पूजा का आरंभ रात 11 बजे होता है, जिसके बाद 1 बजे पवित्र पुष्पांजलि अर्पित की जाती है, कई भक्त इस अनुष्ठान के लिए मध्यरात्रि तक कठिन निर्जला व्रत का पालन करते हैं। इसके बाद 2 बजे हवन का आयोजन होता है, जिसके बाद 2:15 बजे से भोग वितरण किया जाएगा।
पंजाबी समाज के लोग टेकेंगे मत्था
दीवाली के दिन पंजाबी समाज के लोग नोएडा के गुरूद्वारे में मत्था टेक कर दिवाली पर्व मनाएंगे। इसके लिए नोएडा के प्रसिद्ध गुरूद्वारों जिनमें, सेक्टर 18 स्थित गुरु सिंह सभा, सेक्टर 62, सेक्टर 82 स्थित गुरू नानक दरबार, सेक्टर 137 स्थित बाबा फतेह सिंह गुरूद्वारा, सेक्टर 71 के गुरूद्वारा साहिब , को झालरों से सजा दिया गया है। नोएडा पंजाबी समाज के अध्यक्ष जेपी उप्पल ने बताया कि दिवाली का यह त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं, गुरूद्वारे जाकर मत्था टेकते हैं और मां लक्ष्मी की उपासना भी करतेे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।