{"_id":"678a14e940fb8f0f2007fa48","slug":"video-plants-of-105-entrepreneurs-shine-with-rs-1325-crore","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : 13.25 करोड़ रुपये से 105 नवउद्यमियों के चमक रहे संयंत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : 13.25 करोड़ रुपये से 105 नवउद्यमियों के चमक रहे संयंत्र
नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 17 Jan 2025 01:59 PM IST
Link Copied
गौतमबुद्ध नगर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमवाईएसवाई) और एक जनपद एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) के तहत वित्तीय वर्ष 2424-25 में बैंक ने 105 लोगों को उद्यमी बनने के लिए लगभग 13 करोड़ 25 लाख रुपये का ऋण दिया है। जिला उद्योग कार्यालय में आए करीब 358 में से मानक पर खरे उतरे 197 आवेदनों को जिले की विभिन्न बैंकों को भेजे गए थे। इसमें से जिले की बैंकों ने 106 के आवेदन को पास किया है। जिसमें से अभी तक 105 का उद्यमी बनने का सपना पूरा हो पाया है।
इस वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और ओडीओपी के तहत जिला उद्योग कार्यालय में 358 आवेदन आए थे। इसमें से एमवाईएसवाई में 141 और ओडीओपी में 217 आवेदन आए थे। इसमें से मानक पर खरे उतरे 197 आवेदनों की फाइल को जिले की केनरा, एसबीआई, पीएनबी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और यश बैंक के अलावा जिले की विभिन्न बैंकों को ऋण के लिए भेज दिया गया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 83 और ओडीओपी के तहत 114 आवेदन को भेजा गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।