{"_id":"6943f7a1a00901531304e890","slug":"video-water-is-being-sprayed-in-society-to-reduce-aqi-noida-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Noida Artificial Rain: प्रदूषण से राहत की पहल, AQI कम करने के लिए सोसाइटी में पानी का छिड़काव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida Artificial Rain: प्रदूषण से राहत की पहल, AQI कम करने के लिए सोसाइटी में पानी का छिड़काव
नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 18 Dec 2025 06:16 PM IST
बढ़ते वायु प्रदूषण और खराब होती हवा की गुणवत्ता से लोगों को राहत दिलाने के लिए सेक्टर-107 स्थित काउंटी 107 में सोसायटी परिसर में वॉटर स्प्रे कराया। जिससे आसपास के इलाके में धूल-कण कम हों और हवा साफ हो सके। प्रबंधन के मुताबिक, जब एएक्यूआई का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच जाता है, तब इस तरह का पानी का छिड़काव किया जाता है। हाल ही में काउंटी 107 में किए गए इस प्रयास से कुछ ही समय में हवा में उड़ रही धूल नीचे बैठती दिखी, जिससे माहौल पहले से ज्यादा साफ महसूस हुआ। जब-जब एएक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंचेगा, तब-तब यह प्रक्रिया दोहराई जाएगी। इसका मकसद सोसायटी में रहने वाले लोगों को साफ वातावरण देना और प्रदूषण के असर को कम करना है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पानी के छिड़काव के बाद आसपास की जमीन, सड़कें और पेड़ों की पत्तियां साफ नजर आने लगी हैं। लोगों को सांस लेने में भी पहले के मुकाबले थोड़ी राहत महसूस हुई है।काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर, अमित मोदी का कहना है कि काउंटी 107 में रहने वाले लोगों की सेहत हमारी प्राथमिकता है। बढ़ते प्रदूषण और खराब एएक्यूआई को देखते हुए हमने कृत्रिम बारिश का सहारा लिया है, ताकि हवा में मौजूद धूल-कण कम हों। हम इस प्रक्रिया को नियमित रूप से जारी रखेंगे, ताकि निवासियों को साफ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।