सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Video ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   Yamuna Expressway: 'Just let us meet our loved ones...' 20 missing in Yamuna Expressway accident

Yamuna Expressway: 'हमें बस अपनों से मिलवा दो..' यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में 20 लापता

video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Thu, 18 Dec 2025 12:33 PM IST
Yamuna Expressway: 'Just let us meet our loved ones...' 20 missing in Yamuna Expressway accident

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में कितने लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, यह तस्वीर बुधवार तक भी साफ नहीं हो सकी। अब तक केवल तीन मृतकों की ही पहचान हो पाई है, जबकि 20 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। हादसे में मोबाइल फोन, सामान और पहचान से जुड़े दस्तावेज जल जाने के कारण परिजन अपने अपनों की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

मंगलवार तड़के हुए इस हादसे के बाद से बसों में सफर कर रहे यात्रियों, चालकों, परिचालकों और क्लीनरों के परिजन अस्पतालों, पोस्टमार्टम गृह और पुलिस कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कहीं से भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही है। मोबाइल फोन बंद हैं और संपर्क के सभी रास्ते टूट चुके हैं। आंखों में आंसू और चेहरों पर बेबसी लिए परिजन बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं—हमारे अपने कहां हैं? बुधवार को पोस्टमार्टम गृह में 20 से अधिक परिजन जानकारी के लिए पहुंचे।

हमीरपुर के गुहांड निवासी ब्रजभाग सुबह करीब 11 बजे अपने 28 वर्षीय बेटे देवेंद्र की तलाश में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने बताया कि देवेंद्र सोमवार रात करीब आठ बजे नोएडा के लिए स्लीपर बस (यूपी 17 एटी 8577) से रवाना हुआ था। मंगलवार रात नौ बजे तक उससे बातचीत हुई, इसके बाद संपर्क टूट गया। देवेंद्र परिवार का इकलौता कमाने वाला था और उसकी शादी पिछले वर्ष फरवरी में हुई थी।

फतेहपुर के राजकुमार अपने भाई नरेंद्र यादव को खोजते हुए पहुंचे। नरेंद्र नोएडा में हलवाई की दुकान पर काम करते थे और कानपुर के नौबस्ता से डबल डेकर बस में सवार हुए थे। रात दो बजे तक बात हुई थी, उसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया।
संभल जिले के बहजोई निवासी जगदीश पाल अपने 30 वर्षीय बेटे पंकज कुमार की तलाश में पहुंचे। पंकज लक्ष्मी होलीडे कंपनी की डबल डेकर बस (एआर 11 डी 3100) से यात्रा कर रहे थे, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल सका।

बांदा के राजीव अपने 15 वर्षीय भतीजे ऋषभ की तलाश में पिछले दो दिनों से भटक रहे हैं। ऋषभ अब भी लापता हैं, जबकि उनके पिता देवराज गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। जिला बस्ती के रहने वाले दीपक पांडे अपने भाई ओंकार पांडे की तलाश कर रहे हैं, वहीं रजा हुसैन अपने भाई मोहम्मद सलीम को खोजते हुए पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। परिजनों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन के पास फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। न पहचान हो पा रही है और न यह बताया जा रहा है कि उनके अपने जीवित हैं या नहीं। हर गुजरते घंटे के साथ उनकी पीड़ा और बढ़ती जा रही है। हादसे ने सिर्फ जिंदगियां नहीं छीनीं, बल्कि कई घरों से चैन और नींद भी छीन ली है।

कानपुर के गोविंद नगर स्थित सेवा ग्राम कॉलोनी निवासी अनुज श्रीवास्तव (32), पुत्र उमाकांत के भाई शुभम और उनकी पत्नी पूजा श्रीवास्तव भी हादसे की सूचना मिलने के बाद से लापता हैं। परिजन उनकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

आंबेडकर नगर के टांडवा जलाल निवासी सुनील कुमार (पुत्र रामलाल) रोडवेज बस चालक थे। वह आंबेडकर नगर डिपो की बस लेकर दिल्ली आ रहे थे। परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ उनके परिजन भी उनकी तलाश कर रहे हैं। उनके साथ मौजूद अन्य चालक रामअवध राम और परिचालक गिरीश मिश्रा घायल हैं।

बस के परिचालक धौलपुर के बाड़ी निवासी भोलू से हादसे से एक रात पहले उनके भाई की बात हुई थी। सुबह घटना की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे, लेकिन भाई का कहीं पता नहीं चला। शाहरुख ने बताया कि बहन सितारा और मौसा जहूर रहमान ने गाड़ी और अस्पतालों में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

हादसे में मृतकों की पहचान के लिए परिजनों को अब सब्र का इम्तिहान देना होगा। शवों की हालत बेहद खराब होने के कारण पहचान मुश्किल है, इसलिए डीएनए जांच का सहारा लिया जा रहा है। अब तक 11 लोगों के डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं। शिनाख्त की प्रक्रिया के दूसरे दिन भी अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी भीड़ और गहमागहमी का माहौल रहा।

प्रशासन द्वारा गठित विशेष टीम ने अवशेषों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए परिजनों के रक्त नमूने लिए हैं। पहले दिन सात और बुधवार को चार अन्य परिजनों के सैंपल लिए गए। सभी सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए आगरा स्थित लैब भेजे गए हैं। चिकित्सकों के अनुसार डीएनए मिलान की प्रक्रिया संवेदनशील और समय लेने वाली होती है, जिसमें कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा।

परिजन अपनों के अवशेष पाने की उम्मीद में पोस्टमार्टम हाउस और जिला अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। फतेहपुर से आए नरेंद्र यादव ने कहा, “बस हमें हमारे अपने का शरीर मिल जाए, ताकि सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर सकें। यह एक हफ्ता हमारे लिए एक सदी जैसा होगा।”

मंगलवार सुबह हुए इस सड़क हादसे में घायल हुए अधिकांश लोग बुंदेलखंड क्षेत्र के हैं, जो रोजगार की तलाश में दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा जा रहे थे। घायलों में एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बलदेव क्षेत्र में हुए इस भीषण हादसे में घायलों की संख्या सैकड़े के करीब बताई जा रही है।

हादसे में शामिल एक स्लीपर कोच में हमीरपुर के बिलगांव निवासी भारत अपने भतीजों मनीष, मोहित और आशीष के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार सुबह हुए हादसे में भारत, मनीष और मोहित घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Recommended

रोटरी क्लब के तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में 8 वक्ता और नामी कलाकार होंगे शामिल, VIDEO

18 Dec 2025

VIDEO: यूरिया की किल्लत...किसान परेशान, संयुक्त निदेशक ने की खाद दुकानों पर जांच

18 Dec 2025

VIDEO: विधायक खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

17 Dec 2025

VIDEO: बाजरा खरीद केंद्र पर किसानों का हंगामा

17 Dec 2025

Muzaffarnagar: फांसी का फंदा लगा कर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

17 Dec 2025
विज्ञापन

Muzaffarnagar: अधिकारियों की पहल, कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में सो रहे बेघर लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाया

17 Dec 2025

Barmer News: विधायकों की कमीशनखोरी पर बोले रविंद्र भाटी- स्टिंग ऑपरेशन से जनप्रतिनिधियों की साख पर उठे सवाल

17 Dec 2025
विज्ञापन

Meerut: शहर में कोहरे की दस्तक, तापमान गिरने से बढ़ी ठिठुरन, सर्द हवाओं ने जकड़ा

17 Dec 2025

Bhopal News: भोपाल में पकड़ाई हथियारों की अवैध फैक्ट्री, घर में चला रहे थे कारखाना, 79 छुरी व तलवारें बरामद

17 Dec 2025

अमेठी: गोदाम में केमिकल गर्म होने पर विस्फोट की आशंका, विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

17 Dec 2025

Faridabad Pollution: प्रदूषण से लोग बेहाल, मास्क और इनहेलर बना सहारा

17 Dec 2025

Faridabad: फरीदाबाद में निपुण हरियाणा मिशन के तहत सेंसस ग्रुपिंग असेसमेंट का आयोजन

17 Dec 2025

Faridabad: बीते 10 दिनों से सड़क पर जमा है सीवर का पानी, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाले मरीज हो रहे परेशान

17 Dec 2025

अमर उजाला अपराजिता: जब तक आवाज नहीं उठाएंगी अपराजिताएं, तब तक नहीं रुकेंगी अपराधिक घटनाएं

17 Dec 2025

पानीपत: सीए भूपेंद्र दीक्षित और सीए मुकेश शर्मा हरियाणा संवाद में हुए शामिल

17 Dec 2025

Shimla: दिनदहाड़े पुराना बस अड्डा में महिला का पर्स छीन भागा युवक, पुलिस ने बिलासपुर के घाघस में दबोचा

17 Dec 2025

लखनऊ: मैच रद्द होने के बाद मॉल के बाहर लगा भारी जाम, शहीद पथ पर लगी वाहनों की लंबी कतारें

17 Dec 2025

जींद: नागरिक अस्पताल में हुए जीर्णोद्वार के कार्य की जांच के लिए पहुंची विजिलेंस की टीम

17 Dec 2025

कुरुक्षेत्र: कड़ाके की ठंड में आंदोलन बना चुनौती, पीजीआई के 35 अनुबंधित कर्मचारियों का बिगड़ा स्वास्थ्य

17 Dec 2025

Meerut: माधवपुरम में हिंदू महिला के साथ विशेष समुदाय के युवक द्वारा बदसलूकी करने का आरोप, थाने पर भाजपाईयों का हंगामा

17 Dec 2025

Meerut: "संस्कारों की छांव" में अभिनंदन समारोह में विद्यार्थियों ने जमकर की मस्ती

17 Dec 2025

Meerut: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के उर्दू विभाग में हुआ नेशनल सेमिनार

17 Dec 2025

Meerut: इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ ने मनाई चुनाव सभा, सदस्याओं ने जमकर की मस्ती

17 Dec 2025

हिसार: दक्ष कामरा का IPL में चयन, कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा

17 Dec 2025

जलभराव से गुस्साए लोगों ने पालिका जेई व स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी का किया घेराव

17 Dec 2025

Baran News: लक्ष्मीपुरा गांव में नाजायज शराब फैक्ट्रियों पर कार्रवाई,11 हजार 5 सौ लीटर वॉश नष्ट किया

17 Dec 2025

पाला गिरने से आलू की फसल को होगा नुकसान, किसान चिंतित

17 Dec 2025

हिसार: क्लैट में ईरा ने 21,लजल ने 41 और अनवी ने हासिल की 105वीं रैंक

17 Dec 2025

चंदौली कोतवाली परिसर में हंगामा, चिकित्सकों-मरीजों की भारी भीड़; VIDEO

17 Dec 2025

परमाणु ऊर्जा के निजीकरण पर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का तीखा हमला, VIDEO

17 Dec 2025
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed