{"_id":"6943a920ba3234d0d00639fe","slug":"video-vehicles-lining-up-outside-non-vegetarian-eateries-and-liquor-shops-along-the-highway-una-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: शाम ढलते ही दम तोड़ रहे प्रशासन के दावे, हाईवे किनारे नॉनवेज ढाबों और शराब ठेकों के बाहर खड़ी हो रहीं गाड़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: शाम ढलते ही दम तोड़ रहे प्रशासन के दावे, हाईवे किनारे नॉनवेज ढाबों और शराब ठेकों के बाहर खड़ी हो रहीं गाड़ियां
ऊना जिला प्रशासन की ओर से शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी वाहनों की पार्किंग को लेकर नियम सख्त किए गए हैं। किसी भी दुकान के बाहर अगर कोई वहां रुकता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लेकिन रात 8:00 बजे के बाद शहर की नॉनवेज की दुकानों और शराब की दुकानों के बाहर अवैध तरीके से गाड़ियां रखी जा रही हैं। कई गाड़ियां 10 से 15 मिनट राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी रही हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। बुधवार रात को देखा गया जब एमसी पार्क के सामने कई गाड़ियां करीब 15 से 20 मिनट रोकी गईं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी ओर शहर के व्यापारी इसी चीज की मांग कर रहे कि उनकी दुकानों के आगे केवल पांच मिनट के लिए ही ग्राहकों की गाड़ियां रोकने की अनुमति दी जाए लेकिन प्रशासन उसको लेकर कोई अनुमति नहीं दे रहा। दूसरी ओर नॉनवेज और शराब की दुकानों के आगे 15 से 30 मिनट तक गाड़ियां रुक रही और उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।