{"_id":"68fb7d94508ec919510c4188","slug":"video-municipal-council-administration-launched-atikraman-hatao-abhiyaan-in-nuh-2025-10-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"नूंह में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, करीब सौ अतिक्रमण हटाए गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नूंह में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, करीब सौ अतिक्रमण हटाए गए
राहुल तिवारी
Updated Fri, 24 Oct 2025 06:52 PM IST
लंबे समय से अतिक्रमण की मार झेल रहे नूंह शहर की सुध लेते हुए नगर परिषद प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दिनभर में शहर की पुरानी सब्जी मंडी से लेकर तावडू बाईपास, पुराने दिल्ली-अलवर रोड, नए बस अड्डे से लेकर पुराने बस अड्डा, एनएच-248 ए तक करीब सौ छोटे से लेकर बड़े अतिक्रमण ढहाए गए। नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी सलूजा, सचिव मुकेश, नूंह शहर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह की देखरेख और एसडीएम नूंह अंकिता पुवार के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान की जहां शहरवासियों ने प्रशंसा की। वहीं ऐसे अभियान लगातार चलाते रहने की भी मांग की। एडवोकेट कीर्ति सोनी, गोपाल पंड़ित, प्रवीण शर्मा, शमीम अहमद, रतीराम, केशव आदि ने कहा कि शहर में अतिक्रमण के कारण लोगों को दोपहिया वाहन लेकर चलने में भी भारी परेशानी होती है। हर दुकानदार रोजाना थोड़ा-थोड़ा करके अतिक्रमण कर रहा है। वहीं नूंह नगर परिषद के सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि शहर में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लगातार यह अभियान जारी रहेगा। जो अतिक्रमणकारी दूसरी बार में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ जुर्माना व अन्य जरुरी कार्रवाई भी अमल में लाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।