{"_id":"68fb2e6ca966f052a6071041","slug":"video-immersion-of-idols-amid-heavy-security-in-mau-2025-10-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"मऊ में भारी सुरक्षा के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मऊ में भारी सुरक्षा के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन, VIDEO
मऊ तहसील क्षेत्र के ऐतिहासिक दीपावली एवं लक्ष्मी पूजा उत्सव का समापन बृहस्पतिवार को देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ शुरू हुआ। देवी प्रतिमाओं का विसर्जन दो स्थानों पर किया जाता है। दो दर्जन से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन मुस्लिम बाहुल्य ग्राम पंचायत खैराबाद अतरारी से होकर तमसा नदी के धौरहरा घाट पर किया जाता है। जबकि साठ से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के तमसा पुल और रामघाट पर किया जाता है। खैराबाद से होकर जाने वाली मूर्तियां दिन में 2 बजे विसर्जन के लिए उठाई गई। मूर्तियां 4:30 बजे खैराबाद के मुख्य बाजार में पहुंची। मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा जमुना तहजीब और आपसी भाईचारा का मिसाल देखने को मिली। खैराबाद गांव के मुख्य बाजार में मुस्लिम समुदाय द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पानी बिस्कुट और चाय का स्टाल लगाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के नेतृत्व में जनपद के चारों सर्कल के पुलिस क्षेत्राधिकारी और आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारी के साथ सैकड़ो पुलिस कर्मी मौजूद रहे। खैराबाद गांव की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। मूर्तियों के साथ दर्जनों पुलिसकर्मी और अधिकारी चल रहे थे। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में युवा डीजे पर नाच गाना और देवी गानों के साथ विसर्जन के लिए चल रहे थे । देर शाम लगभग 7 बजे खैराबाद अतरारी स्थित धौरहरा घाट पर मूर्तियों का विसर्जन किया गया। दूसरी तरफ मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा में मूर्तियों के विसर्जन का जुलूस शाम 5 बजे तक शुरू नहीं हो सका था। कस्बा की मूर्तियों का विसर्जन आधी रात तक किया जाता है। सुरक्षा के लिए पुलिस का व्यापक इंतजाम किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।