Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Nuh News
›
Nuh Three people arrested after being chased following aerial firing in Firozpur Jhirka
{"_id":"695e662696267bcc0a0a5dcc","slug":"video-nuh-three-people-arrested-after-being-chased-following-aerial-firing-in-firozpur-jhirka-2026-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nuh: फिरोजपुर झिरका में पुलिस का एक्शन, गो-तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, हवाई फायरिंग के बाद पीछा कर पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh: फिरोजपुर झिरका में पुलिस का एक्शन, गो-तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, हवाई फायरिंग के बाद पीछा कर पकड़े
जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अवारा गायों को गाड़ी में भरकर गो-तस्करी का काम करते थे और उनके पास से एक देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। घटना 6 जनवरी की है, जब पुलिस की टीम दिल्ली-अलवर रोड पर धमाला के पास गश्त कर रही थी। गिरफ्तार आरोपियों में जमील, आजाद उर्फ काला और लुकमान शामिल हैं, जिनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, फिरोजपुर झिरका सीएस टीम के साथ गस्त के दौरान सूचना मिली कि जमील पुत्र उमर मोहम्मद निवासी गांव रनियाला पटाकपुर थाना पिनंगवा, जिला नूंह, आजाद उर्फ काला पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गांव उटावड़, जिला पलवल और लुकमान पुत्र इसराइल निवासी गांव झिमरावट थाना पिनंगवा, जिला नूंह अवैध हथियार रखकर कस्बे और शहर में अवारा गायों को गाड़ी में भरकर गो-तस्करी का काम करते हैं। जो अवैध हथियारों के साथ बोलैरो पिकअप में मांडिखेड़ा से फिरोजपुर झिरका की तरफ आ रहे हैं। सूचना को विश्वसनीय मानते हुए टीम ने दिल्ली-अलवर रोड पर नाकाबंदी शुरू की। करीब 20-25 मिनट बाद मांडिखेड़ा की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। जिसे टॉर्च से रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। इस दौरान कांस्टेबल आदिल और दीपक ने लोहा कांटा गाड़ी के आगे डाल दिया, जिससे पिकअप के ड्राइवर और कंडक्टर साइड वाले पिछले टायर पंक्चर हो गए। फिर भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और भागने लगा। पुलिस टीम ने सरकारी गाड़ी से पीछा किया, इस दौरान आरोपियों ने हवाई फायर किए। टायर पंक्चर होने से पिछले दोनों टायर फट गए और करीब एक किलोमीटर आगे जाकर आरोपीयों ने गाड़ी अचानक रोक दी। एक व्यक्ति ड्राइवर साइड से और दो कंडक्टर साइड से उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। ड्राइवर साइड से भागने वाले व्यक्ति को सड़क पर मुंह के बल गिरने से मुंह और माथे पर चोट लग गई। उसके बाएं हाथ में एक अवैध देशी पिस्तौल मिली, जिसका नाम पूछने पर उसने खुद को जमील बताया। पिस्तौल अनलोडेड थी और लाइसेंस मांगने पर वह पेश नहीं कर सका। जबकि कंडक्टर साइड से भागने वालों ने खुद को आजाद उर्फ काला और लुकमान बताया। तलाशी में आजाद की पैंट की दाहिनी जेब से दो जिंदा कारतूस और लुकमान की जेब से एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।