Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Nuh News
›
Following complaint from village headman regarding dispute police arrested four accused
{"_id":"695e8b542cfbfc6ed705cf0b","slug":"video-following-complaint-from-village-headman-regarding-dispute-police-arrested-four-accused-2026-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nuh News: झगड़े में सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh News: झगड़े में सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
नूंह जिले के रोजकामेव थाना क्षेत्र के गांव उदाका में हुए आपसी झगड़े में गांव ऊदाका के सरपंच आस मोहम्मद की शिकायत पर रोजकामेव थाना पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सरपंच आस मोहम्मद ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने के लिए एक कमेटी गठित की हुई है। आरोप है कि 5 जनवरी की रात करीब 10:00 से 10:30 बजे के बीच उन्हें सूचना मिली कि तस्सी पुत्र लल्लू नशा बेचने का कार्य कर रहा है। सरपंच और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और दोषी को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान तस्सी उर्फ तस्सुवर और उसके भाई जाहिद उर्फ जंगली ने विरोध किया। आरोप है कि दोनों भाइयों सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में सरपंच की टीम के साथ मारपीट हुई, उनकी गाड़ी को तोड़ दिया गया।
शिकायत में आरोपी पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। सरपंच के अनुसार यह आरोपी गांव उदाका निवासी ताहिर, डॉ. आमिर, तस्सी उर्फ तस्सुवर, जाहिद उर्फ जंगली, तज्यू,सोहिल, रिहान, परमीना, दिलसाना, अखलीमा आदि शामिल है। रोजका मेव थाना पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी सोहेल पुत्र तसोवर उर्फ तस्सी, ताहिर हुसैन पुत्र लल्लू, तस्सी उर्फ तसोवर पुत्र लल्लू, आमिर पुत्र लल्लू को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामलें में तावडू डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मारपीट और आपसी रंजिश की बात सामने आई है। नशा तस्करी के आरोपों की पुलिस अलग से जांच कर रही है । मामलें की गहराई से छानबीन की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।