Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Mahendragarh/Narnaul News
›
young woman from Noida was subjected to harassment on a Haryana Roadways bus; Jhunjhunu police have arrested the driver and conductor
{"_id":"695e12c6196be650d706e82c","slug":"video-young-woman-from-noida-was-subjected-to-harassment-on-a-haryana-roadways-bus-jhunjhunu-police-have-arrested-the-driver-and-conductor-2026-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"हरियाणा रोडवेज में नोएडा की युवती के साथ अभद्रता, झुंझुनू पुलिस ने चालक व परिचालक को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा रोडवेज में नोएडा की युवती के साथ अभद्रता, झुंझुनू पुलिस ने चालक व परिचालक को किया गिरफ्तार
नारनौल रोडवेज डिपो के बस के चालक व परिचालक को महिला यात्री के साथ अभद्रता करने के मामले में झुंझुनू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि महिला के साथ किराये को लेकर झुंझुनू पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक नोएडा निवासी एक 20 वर्षीय युवती दिल्ली से बीकानेर जाने के लिए हरियाणा रोडवेज बस में बैठी थी।
यह रोडवेज दिल्ली से झुंझुनूं तक की थी। बस झुंझुनूं में बुधवार शाम को करीब छह बजे पहुंच गई। सभी सवारियां भी चली गई। लेकिन हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने रात 12 बजे तक युवती को उसका सामान नहीं दिया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच किराए को लेकर विवाद था। लेकिन युवती अपना सामान लेने के लिए परेशान होती रही। रात को 12 बजे बाद युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन पर अपने साथ अभद्रता की शिकायत करते हुए बताया कि हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर उसका सामान नहीं दे रहे हैं। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने ना केवल युवती को उसका सामान दिलवाया। बल्कि युवती की रिपोर्ट पर नारनौल डिपो के कंडक्टर विपिन और ड्राइवर सुरेश को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद युवती बीकानेर के लिए रवाना हो गई। बता दें कि जो हरियाणा रोडवेज कल शाम को झुंझुनूं आई थी। वो सुबह वापिस दिल्ली के लिए रवाना होनी थी। लेकिन पुलिस कार्रवाई के कारण रोडवेज बस भी सुबह रवाना नहीं हो पाई और दिनभर बस डिपो में खड़ी रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।