{"_id":"695e128fcaa046b9a2020670","slug":"video-a-trailer-loaded-with-tractors-collided-with-power-lines-in-moga-narrowly-averting-a-major-accident-2026-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"मोगा में बिजली तारों से टकराया ट्रैक्टरों से लदा ट्राला, बड़ा हादसा टला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगा में बिजली तारों से टकराया ट्रैक्टरों से लदा ट्राला, बड़ा हादसा टला
मोगा के मेन बाजार क्षेत्र में देर रात तीन नंबर चुंगी की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैक्टरों से लदा एक घोड़ा-ट्राला बिजली की तारों की चपेट में आ गया। इस हादसे में बिजली के कई खंभे टूट गए, हालांकि ट्राला चालक और उनके साथी बाल-बाल बच गया। घटना के बाद मोगा सरकारी अस्पताल समेत शहर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद हो गई। जानकारी के अनुसार, शाम को छह बजे तक बिजली की सप्लाई बहाल होगी।
जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की है। घोड़ा-ट्राला होशियारपुर से गंगानगर की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्राला मेन बाजार चौक के पास पहुंचा, वह ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों से टकरा गया, जिससे कई खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्राला चालक और उनके साथी को काबू में लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
घोड़ा-ट्राला चालक काहन सिंह ने बताया कि वह होशियारपुर से ट्रैक्टर लोड कर गंगानगर जा रहा था। मोगा के मेन चौक में कुछ लोगों द्वारा बताए गए रास्ते पर वह आगे बढ़ा। रात का समय होने और ठंड अधिक होने के कारण ट्राले के शीशे बंद थे, जिस वजह से बिजली की तारों से टकराने की आवाज उसे सुनाई नहीं दी। वहीं उसका सहायक चालक भी नींद में था, जिससे यह हादसा हो गया।
बिजली बोर्ड के कर्मचारी बूटा सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। किसी बड़े नुकसान से बचने के लिए एहतियातन बिजली सप्लाई तुरंत बंद कर दी गई। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत दे दी गई है और ट्राला चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बिजली आपूर्ति को जल्द बहाल करने का कार्य जारी है।
मोगा सरकारी अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद बिजली विभाग द्वारा तुरंत सूचना दे दी गई थी। इसके बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अस्पताल में रात से ही जेनरेटर के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।