Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Ambala News
›
Vishwa Hindu Parishad submitted a memorandum to the Deputy Commissioner's office in Ambala
{"_id":"688c9d3751e970c58e05692c","slug":"video-vishwa-hindu-parishad-submitted-a-memorandum-to-the-deputy-commissioners-office-in-ambala-2025-08-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंबाला में विश्व हिंदू परिषद ने उपायुक्त कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला में विश्व हिंदू परिषद ने उपायुक्त कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन
जंडली व कांवला क्षेत्र के निवासी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में शहर एसडीएम दर्शन कुमार को ज्ञापन देते हुए परिषद के जिला अध्यक्ष दिनेश कांत जिंदल ने कहा कि अंबाला हिंदू बहुल क्षेत्र है और यहां पर यदि कोई शक्ति प्रदर्शन करके हमें डराने का प्रयास करेगा तो हिंदू डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आशा है कि प्रशासन इस प्रकार के किसी भी शक्ति प्रदर्शन की आज्ञा नहीं देगा।
परिषद के संरक्षक अधिवक्ता संदीप सचदेवा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गत वर्ष भी इस मामले में पुलिस थाने में कार्रवाई करवाई गई थी और वहां जुलूस के आयोजकों द्वारा यह कहा गया था कि आगे से इस प्रकार की घटना नहीं होगी, लेकिन शरारती तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए फिर से इस प्रकार की योजना बनाई है। यदि इस प्रकार का जुलूस शहर में निकलता है तो यह प्रशासन की बड़ी विफलता होगी। अंबाला शहर में मेवात जैसा माहौल न बने प्रशासन को इस चीज की चिंता करनी चाहिए। वहीं, पिछले वर्ष एक विशेष समुदाय की ओर से यह जुलूस निकाला गया था। इसका परिषद विरोध कर रही है।
इस दौरान कांवला निवासी हरभजन, विश्व हिंदू परिषद की ओर से जिला सह मंत्री यश प्रकाश और मोहित आहलूवालिया, परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद बंसल व अन्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।