Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
Biometric system stopped working during rain in HTET exam in Bhiwani, candidates were standing in queue for one and half hour
{"_id":"688b2f96c1c9a57d6d06867c","slug":"video-biometric-system-stopped-working-during-rain-in-htet-exam-in-bhiwani-candidates-were-standing-in-queue-for-one-and-half-hour-2025-07-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में एचटेट परीक्षा में बारिश के दौरान बॉयोमैट्रिक सिस्टम हुआ ठप, डेढ़ घंटे लाइन में लगे रहे परीक्षार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में एचटेट परीक्षा में बारिश के दौरान बॉयोमैट्रिक सिस्टम हुआ ठप, डेढ़ घंटे लाइन में लगे रहे परीक्षार्थी
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में बारिश के दौरान बॉयोमैट्रिक सिस्टम ठप हो गया। शहर के हांसी रोड स्थित राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में वीरवार सुबह आठ बजे परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। लेकिन बाॅयोमैट्रिक सिस्टम शुरू नहीं हो पाया। दस बजे परीक्षा आरंभ हो गई, जबकि कई परीक्षार्थियों के बॉयोमैट्रिक नहीं हो पाए।
ऐसे में कई परीक्षार्थियों ने बाहर आकर बोर्ड के कंट्रोल रूम में भी फोन मिलाया, लेकिन किसी ने नहीं उठाया। जिसके बाद परीक्षार्थियों का आक्रोश और अधिक बढ़ गया। परीक्षा केंद्र पर पहुंचे संवाद न्यूज एजेंसी के रिपोर्टर ने जब बोर्ड अध्यक्ष डॉ पवन कुमार शर्मा को स्थिति से अवगत कराया तो मात्र दस मिनट में कंट्रोल रूम से बॉयोमैटिक का सिस्टम दुरुस्त कराकर काम शुरू कराया।
दरअसल वीरवार सुबह के सत्र पीजीटी लेवल-2 की परीक्षा आरंभ हो गई थी। परीक्षा सुबह 10 से 12:30 तक कराई गई। बॉयोमेट्रिक सिस्टम ठप होने की वजह से परीक्षार्थियों ने काफी परेशानी झेली। राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में परीक्षा देने आई सुमन, कविता, बिमला, माया ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन अब तक बॉयोमैट्रिक तक नहीं कराई गई है।
जबकि सायं कालीन सत्र में भी परीक्षा होनी है। ऐसे में सुबह के सत्र की परीक्षा आरंभ होने तक बॉयोमैट्रिक कराई जाती रही। हालांकि बोर्ड अधिकारियों की तरफ से परीक्षा केंद्र पर दो घंटा दस मिनट पहले परीक्षार्थियों को इसलिए बुलाया गया था ताकि उनकी बॉयोमैट्रिक सहित प्रवेश की सभी प्रक्रिया पूरी की जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।