{"_id":"691f0e248c461523be01d43e","slug":"video-congress-mp-deepender-hooda-attacked-the-bjp-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर पर बोला हमला, चुनाव आयोग से मिलीभगत की कही बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर पर बोला हमला, चुनाव आयोग से मिलीभगत की कही बात
कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा पर चुनाव आयोग से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार के पैसे से चुनाव जीतने के आरोप लगाए। साथ ही हरियाणा में बढ़ते अपराध पर सत्ता की बागडोर सीएम की बजाय केन्द्रीय मंत्री के हाथ में होना बताया।
सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा वीरवार को भिवानी में बार एसोसिएशन के चार बार प्रधान रहे सत्यजीत पिलानिया के घर जलपान पर पहुंचे थे। इस दौरान वो मीडिया से बातचीत में दीपेन्द्र हुड्डा ने बिहार में कांग्रेस की करारी हार पर कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार से इतना पैसा कमा लिया है कि अब चुनाव आयोग से मिलीभगत कर इस पैसे का दुरुपयोग करके हर चुनाव जीत रही है। उन्होंने कहा कि इसी पैसा का रिज़ल्ट है कि भाजपा का चुनाव में स्ट्राइक रेट 90 फ़ीसदी आ रहा है। जो प्रजातंत्र के लिए सवालिया निशान खड़ा करता है। दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार को निशाने पर लेते हुए करनाल में धान घोटाले का आरोप लगाया और इस घोटाले की सीबीआई से जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि पता लगना चाहिए कि धान घोटाला करने वाले राइस मिलर्स व अधिकारियों के तार भाजपा के किस किस नेता से जुड़े हैं। वहीं हरियाणा में अपराध को लेकर दीपेन्द्र हुड्डा ने सीएम नायब सैनी व केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा फिरौती प्रदेश बन चुका है। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं। खुद पुलिस के बड़े व छोटे अधिकारी सुसाइड कर रहे हैं। दीपेन्द्र ने कहा कि इन सभी हालातों के कारण सत्ता की बागडोर सीएम की बजाय केन्द्रीय मंत्री के हाथ में होना है। खुद रामदास अठावले से मुलाकात में सीएम नायब सैनी कर चुके हैं। दीपेन्द्र ने कहा कि हरियाणा की जवाबदेही जिसके पास है, इसके हाथ में कुछ नहीं और जिसके हाथ में बागडोर है, उनकी कोई जवाबदेही नहीं। दीपेन्द्र ने अंत में कहा कि 100 तोड़ की बात ये है कि सीएम का नाम नायब सैनी है पर कलम में स्याही गायब है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।