{"_id":"6964d0564a27be72ed0a1873","slug":"video-deeksha-suicide-case-heats-up-again-2026-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: दीक्षा आत्महत्या मामला फिर गर्माया, पीड़ित परिवार ने पूर्व मंत्री जेपी दलाल से की मुलाकात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: दीक्षा आत्महत्या मामला फिर गर्माया, पीड़ित परिवार ने पूर्व मंत्री जेपी दलाल से की मुलाकात
लोहारू क्षेत्र के फरटिया भीमा की अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रा दीक्षा आत्महत्या मामला फिर से गर्माने लगा है। हालांकि इस मामले में कोर्ट ने भी सख्त रुख अख्तियार कर पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट तलब की थी, मगर अब पीड़ित परिवार इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर सीबीआई जांच कराने की मांग उठा रहा है। सोमवार को पीड़ित परिवार व जनसंगठनों के सदस्यों ने पूर्व कृषिमंत्री जेपी दलाल से उसके आवास पर मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।
लोहारू के फरटिया भीमा की छात्रा दीक्षा ने दिसंबर 2024 में घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तब आरोप लगे थे कि छात्रा कॉलेज की फीस नहीं दे पाई और इसलिए कॉलेज ने पेपर नहीं देने का दबाव बनाया। जिससे प्रताड़ित होकर दीक्षा ने सुसाइड किया था। कॉलेज लोहारू हलके से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया बताया जा रहा है। पहले कॉलेज व विधायक की तरफ से कहा गया था कि फीस का कोई दबाव नहीं था और दीक्षा ने सभी पेपर भी दिए थे। दीक्षा आत्महत्या मामले में की जांच के बाद एसआईटी ने विधायक के साले हनुमान व उनके बेटे राहुल को गिरफ्तार किया था। पर तथ्यों के अभाव का हवाला देकर वो जमानत पर छूट गए थे। जिसके बाद पीड़ित परिवार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का दरवाजा खटखटाया। जिसके आदेश के बाद दोबारा नए अधिकारी से जांच हुई तो अब पेपर की हैंडराइटिंग का मिलान नहीं हुआ। जिसके दीक्षा आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया तो कॉलेज की दलीलें भी गलत साबित हो गई थी। अब इस पूरे मामले में पूर्व कृषिमंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कॉलेज की फीस ना दे पाने की वजह से प्रताड़ित हुई दीक्षा ने सुसाइड किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के विधायक राजबीर फरटिया ने केस को दबवा दिया, लेकिन राष्ट्रीय एससी आयोग के आदेश के बाद जांच में हैंडराइटिंग का मिलान नहीं हुआ। जेपी दलाल ने कहा कि विधायक खुद कॉलेज का प्रधान है, उसके साले व साले के बेटे के साथ विधायक पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं हलके में होने वाले हर बड़े मामले में खुद का नाम आने पर जेपी दलाल ने कहा कि सभी लोग जानते हैं, बिना तथ्यों के मेरा नाम लेना एक राजनीतिक षड्यंत्र है। मेरे पास जो न्याय की उम्मीद लेकर आएगा, मैं उनकी मदद ज़रूर करूंगा। वहीं मृतका दीक्षा के पीड़ित पिता जगदीश ने कहा कि लोहारू से कांग्रेस विधायक मेरी नजर में अपराधी हैं। मैं कई नेताओं से मिला, अब मुख्यमंत्री से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक धन बल से केस को दबाना चाहता है। पुलिस व एसआईटी विधायक के दबाव में आकर न्याय नहीं कर रही। इसलिए अब मुख्यमंत्री से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।