Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
Irrigation Minister Shruti Chaudhary said in Bhiwani, the opposition in Bihar had neither a leader nor a policy.
{"_id":"691710b76b3ed7ca780d0ceb","slug":"video-irrigation-minister-shruti-chaudhary-said-in-bhiwani-the-opposition-in-bihar-had-neither-a-leader-nor-a-policy-2025-11-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी बोलीं, बिहार में विपक्ष के पास ना नेता था ना नीति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी बोलीं, बिहार में विपक्ष के पास ना नेता था ना नीति
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत को मोदी व नीतीश की नीतियों की जीत बताते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया। साथ ही कहा कि हरियाणा में कांग्रेस खत्म होने वाली है।
श्रुति चौधरी शुक्रवार को अपने पिता एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह की जयंती पर अपने पैत्रिक गांव गोलागढ़ पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने सुरेंद्र सिंह के चित्र व समाधी पर पुष्प अर्पित किए।
साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान मीडिया से बातचीत में श्रुति चौधरी ने बिहार चुनाव के रिज़ल्ट से लेकर हरियाणा की राजनीति पर अपनी राय देते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया। श्रुति चौधरी ने कहा कि सुरेंद्र सिंह जमीन से जुड़े नेता थे।
उन्होंने खुद की पार्टी बनाई, कई उतार चढ़ाव देखे और निखर गए। वहीं बिहार में एनडीए एकतरफा जीत पर कहा कि बिहार में महा गठबंधन मुद्दे की बजाय वोट चोरी, वोट चोरी करता रहा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास ना कोई नीति थी ना कोई नेता था। बिहार में एनडीए की जीत मोदी व नीतीश की नीतियों की जीत है।
श्रुति चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया तो बिहार में महिला वोटर आगे आई। पीएम मोदी द्वारा चलाई बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लखपति दीदी, पोषण अभियान व लाडो लक्ष्मी योजना जो जीत का कारण बनी।
वहीं राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर करारा कटाक्ष हुए बोली कि यही आरोप उन्होंने हरियाणा में लगाए थे। जबकि हरियाणा में हर आदमी को हर वोट का पता होता है, कोई वोट चोरी करे तो तुरंत वोटिंग रुकवा दी जाती है। श्रुति ने कहा कि राहुल विदेश जाकर कुछ भी आरोप लगाए, पर उन्हें हमारी संस्कृति का ज्ञान नहीं। वहीं दिल्ली को दहलाने की आतंकी घटना पर श्रुति चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, इन आरोपियों को भी कड़ी सजा मिलेगी।
साथ ही हरियाणा में कई नेताओं द्वारा कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि अभी एक साल हुआ है, चार साल बचे हैं और भी नेता कांग्रेस छोड़ेंगे, हरियाणा में कांग्रेस रहेगी ही नहीं। साथ ही हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष पर चल रहे केसों और उनके द्वारा राजनीतिक द्वेष कहने पर श्रुति चौधरी ने कहा कि ये बार बार हार रहे हैं फिर भी हाईकमान उन्हें ही कमान सौंप रहा है, क्या मजबूरी है, वो ही बताए। साथ ही कहा, सब जानते हैं उनकी सरकार में क्या क्या और कैसे काम हुए थे। संवाद
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।