Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
VIDEO : Police school in Bhiwani, Deputy Superintendent of Police Tosham Dalip Singh said- Even educated people are becoming victims of cyber fraud
{"_id":"67e673ad972bf184270b1bce","slug":"video-police-school-in-bhiwani-deputy-superintendent-of-police-tosham-dalip-singh-said-even-educated-people-are-becoming-victims-of-cyber-fraud-2025-03-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भिवानी में पुलिस की पाठशाला, उप पुलिस अधीक्षक तोशाम दलीप सिंह बोले- पढ़े लिखे लोग भी हो रहे साइबर ठगी का शिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भिवानी में पुलिस की पाठशाला, उप पुलिस अधीक्षक तोशाम दलीप सिंह बोले- पढ़े लिखे लोग भी हो रहे साइबर ठगी का शिकार
वर्तमान समय में साइबर अपराध अरबों रुपयों तक पहुंच गया है। पढ़े लिखे लोग भी साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इससे बचाव करना जागरूकता से ही संभव है। यह बात तोशाम के उप पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह ने शुक्रवार को तोशाम के राजकीय महिला महाविद्यालय में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर छात्राओं को समाज में तेजी से फैल रहे नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए भी छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम के प्राचार्य डॉ मंजीत सिंह ने की। इस मौके पर छात्राओं को महिला विरुद्ध आपराध, ट्रिप मॉनिटरिंग, डिजिटल अरेस्ट, डॉयल 112 की मदद लेने और सोशल मीडिया से बढ़ रहे अपराधों के प्रति भी जागरूक और सजग रहने का आह्वान किया गया।
उप पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार विश्व भर में प्रसिद्ध हैं, इनसे हमें हर हालत में जुड़े रहना है। हमारी संस्कृति और संस्कारों का पूरा विश्व उदाहरण देता है। इतनी समृद्ध संस्कृति और संस्कारों से जुड़कर ही हम नशा से दूर रह सकते हैं। वहीं छात्राओं को हर तरह से जागरूक रहने का आह्वान करते हुए डीएसपी दलीप सिंह ने कहा कि आज हमें केवल अपने आसपास के माहौल, साइबर ठगी और महिला विरुद्ध अपराधों से ही नहीं बल्कि हर समय चौकन्ना और सावधान रहने की जरूरत है। महिलाएं घर परिवार की जिम्मेदारियों से जुड़ी हैं, उनका दायित्व ये भी बनता है कि अगर परिवार का कोई सदस्य नशा करता है तो उसे समझाएं और उस बुरी लत को उसे छुड़वाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।