{"_id":"69219e7ff2179c727d091714","slug":"video-ram-bilas-sharma-on-vote-bank-2025-11-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: अब राजनितिक ध्रुवीकरण से मोदी का वोट बैंक अटल से भी बड़ा हो गया : रामबिलास शर्मा पूर्व मंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: अब राजनितिक ध्रुवीकरण से मोदी का वोट बैंक अटल से भी बड़ा हो गया : रामबिलास शर्मा पूर्व मंत्री
भिवानी पहुंचे हरियाणा के पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने महिला नेत्रियों पर अजीबोगरीब बयान देकर खुद के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष या राज्यपाल बनने की इच्छा जाहिर की और कहा कि इसको लेकर मैं फिट हूं। उन्होंने राहुल गांधी व दीपेन्द्र हुड्डा पर निशाना साधा, पर मनोहरलाल से खटास के सवाल को घुमा गए। पूर्व मंत्री रहे रामबिलास शर्मा शनिवार को भिवानी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा व पीएम मोदी का गुणगान किया, तो वहीं राहुल गांधी व दीपेंद्र हुड्डा को निशाने पर लिया। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने बिहार में प्रचंड जीत पर कहा कि अब पश्चिम बंगाल हो या यूपी, देश के किसी राज्य में इंडी गठबंधन नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस का समापन करके जाएगा। शर्मा ने कहा कि अब मोदी का वोट बैंक वाजपेयी से भी ज़्यादा हो गया है। पर इसके बाद वो कह डाला जो विवाद खड़ा कर सकता है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी ने 24 दलों की सरकार चलाई, जिसमें जय ललिता, ममता, ब्याही व बिन ब्याही सारी थी, जिनको ज्योतिष ने कहा कि अटल के नेतृत्व में तुम सुखी रहोगी। वहीं बिहार में भ्रष्टाचार के पैसे से चुनाव जीतने के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आरोपों पर रामबिलास ने कहा कि हरियाणा में दीपेन्द्र व रणदीप दो युवराज हैं। दीपेन्द्र की पहचान सिर्फ उनके पिता भूपेन्द्र हुड्डा से है। इसके बाद उन्होंने खुद को हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल बताया और कहा कि इसमें मेरी उम्र आड़े नहीं आएगी। मैं फिट फॉर फाइट हूं। वहीं राज्यपाल बनने की चर्चाओं पर शायराना अंदाज में जवाब दिया। रामबिलास शर्मा ने कहा कि मोदी के कहने पर मैंने ही मनोहरलाल का नाम सीएम पद के लिए अनाउन्स किया था। फिर हमने अच्छी सरकार चलाई। बिना पर्ची व खर्ची के नौकरी दी। साथ ही कहा कि नायब सैनी डमी नहीं, अच्छे सीएम है। मनोहरलाल से तो वो साथी के नाते राय लेते हैं। शर्मा ने कहा कि मैं और मनोहरलाल आज भी अच्छे साथी हैं, बाक़ी तो क़िस्मत की बातें हैं। फिर अंत में अचानक से कहा कि किसी जोहड़ (तालाब) में इतना पानी नहीं कि रामबिलास उसमें डूब जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।