Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
VIDEO : The players of the district are giving wings to their dreams by running on the dilapidated track in Bhiwani
{"_id":"6744a45cc869be81180f7f75","slug":"video-the-players-of-the-district-are-giving-wings-to-their-dreams-by-running-on-the-dilapidated-track-in-bhiwani","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भिवानी में खस्ताहाल ट्रेक पर दौड़ कर अपने सपनों को उड़ान दे रहे जिले के खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भिवानी में खस्ताहाल ट्रेक पर दौड़ कर अपने सपनों को उड़ान दे रहे जिले के खिलाड़ी
भिवानी जिले में बना भीम स्टेडियम खेल परिसर जर्जर हो चुका है। खेल परिसर में बना रनिंग ट्रेक भी खस्ताहाल में है। खस्ताहाल ट्रेक पर अभ्यास कर जिले के खिलाड़ी अपने सपनों को उड़ान दे रहे हैं। इसके अलावा हॉकी सहित विभिन्न खेल मैदान बदहाल की कगार पर हैं। मुख्य मैदान में करोड़ों रूपये से बना दर्शक दीर्घा टूट कर कंडम हो चुका है। कंडम दर्शक दीर्घा हादसों को न्यौता दे रही है। स्टेडियम प्रशासन की तरफ से बकायदा चेतावनी संदेश भी लगाए गए हैं। चेतावनी संदेश पर लिखा गया है कि ये सीढ़ियां असुरक्षित हैं, कृप्या इनका उपयोग न करें। लेकिन इसके बावजूद भी अभ्यास के लिए आने वाले खिलाड़ी दर्शक दीर्घा में जाकर वार्म अप करते हैं। जिसके कारण किसी भी समय हादसा हो सकता है। परिसर में स्थित शौचालय के गेट टूटे हुए हैं। शौचालय में लगी सीट, पानी के नल बंद पड़े हैं। दरअसल, शहर में खेल स्टेडियम को बने हुए लंबा समय हो चुका है। जानकारी देते हुए मैदान में मौजूद एथलीट कोच राजेंद्र कुमार व सेना से सेवानिवृत खिलाड़ी नरेंद्र कुमार श्योराण ने बताया की जब स्टेडियम का निर्माण हुआ, इसके बराबर का स्पीडी ट्रेक आसपास के जिलों में भी नहीं था। फिलहाल खेल परिसर सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहा है। खेल परिसर में बनी दर्शक दीर्घा को कंडम घोषित किया जा चुका है। परिसर में बिजली, पानी जैसी सुविधाओं से खिलाड़ी महरूम हैं। शौचालयों के हालात खराब हैं। मैदान में लगी लाइटें बंद पड़ी हैं। लेकिन प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। खेल परिसर में अभ्यास कर अंतराष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी पदत जीत चुके हैं। लेकिन नए खिलाड़ियों को वो सभी सुविधाएं नहीं मिल रही। जिसके कारण खिलाड़ियों के साथ कोच को भी अभ्यास करवानें में परेशानी होती है। एक तरफ तो सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। लेकिन जिले के खेल स्टेडियम के तरफ किसी का ध्यान नहीं है। ------------------------------------------------------
दस साल में हॉकी ग्राउंड हुआ खस्ताहाल
भीम स्टेडियम में हॉकी ग्राउंड को बने दस साल का समय हो चुका है। लेकिन खिलाड़ियों को खेल की सामान्य सुविधाओं से भी महरूम होना पड़ रहा है। हॉकी स्टेडियम में लगी लाइटें, मैट, जाली व पेयजल लाइन खस्ताहाल हैं। लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं। मैट व जाली फट चुका है। पानी की पाइप लाइन खराब है। पाइप लाइन पुरानी होने के कारण जगह-जगह से टूट चुकी है। फिलहाल हॉकी के 80 खिलाड़ी रोजाना अभ्यास करने आते हैं। लेकिन खिलाड़ी सुविधाओं को तरस रहे हैं।
----------------------------------------------------------
रनिंग ट्रेक पर उड़ रही है काली राख
भीम स्टेडियम के मुख्य मैदान पर बना रनिंग ट्रेक बदहाल हो चुका है। ट्रेक पर काली राख डालकर काम चलाया जा रहा है। खिलाड़ियों को दौड़ते समय गिर कर चोटिल होने का खतरा भी बना रहता है। सुबह शाम सैकड़ों की संख्या में युवा यहां दौड़ लगाने व सैर करने आते हैं। लेकिन ट्रेक पर उड़ रही धूल सेहत सुधारने की बजाए बिगाड़ रही है। अभ्यास करवा रहे कोच ने बताया कि अगर तीन से चार दिन में इसके ऊपर पानी का छिड़काव किया जाए तो बचाव हो सकता है।
दर्शक दीर्घा को कंडम घोषित किया जा चुका है। इसके लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। इसको तोड़ कर मलबे की नीलामी करने के लिए प्रस्ताव भेज रखा है। प्रस्ताव पास होते ही काम शुरू कर दर्शक दीर्घा को गिरा कर
नए सिरे से बजट तैयार किया जाएगा। शौचालय हर महीने ठीक करवाते हैं। किसी खिलाड़ी को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
-दलेल सिंह, डिप्टी सुपरिटेंडेंट भीम स्टेडियम भिवानी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।