{"_id":"687cc2328e646b26760d0656","slug":"video-yoga-practitioners-were-honored-2025-07-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर में योग साधकों को किया गया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर में योग साधकों को किया गया सम्मानित
दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर परिसर में चल रही नियमित निशुल्क योग कक्षा का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान योग साधकों को प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। यह आयोजन संस्था द्वारा समाज में योग को बढ़ावा देने और नियमित साधकों के समर्पण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता के जिला अध्यक्ष नरेश आहूजा, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी आत्म प्रकाश टुटेजा व भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति के संयोजक केके वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर योगाचार्य बिजेश जावला ने कहा कि नियमित योग अभ्यास से व्यक्ति न केवल निरोग रहता है बल्कि मानसिक रूप से भी संतुलित होता है। योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है जिसे जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर संस्था की प्रधान उर्मिला सैनी ने कहा कि योग कक्षा का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। आने वाले समय में और भी अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। मुख्य अतिथि नरेश आहूजा ने कहा कि श्रीमद्भागवत मानव जीवन का दर्पण है। यह हमें कर्म के मार्ग पर चलने, आत्मबोध करने और जीवन को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखने की प्रेरणा देती है। योग और गीता का संयोजन आत्मिक उन्नति की ओर ले जाता है। इस अवसर पर आत्म प्रकाश टुटेजा ने कहा कि गीता में वर्णित योग सिद्धांत आज के तनावपूर्ण जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। योग शरीर, मन और आत्मा तीनों की एकता का मार्ग है। हम सभी को गीता और योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।