{"_id":"6744a5a093222f2fff0c6392","slug":"video-5-welcome-gates-will-be-built-in-charkhi-dadri-city-will-give-the-look-of-district-headquarters","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चरखी दादरी शहर में बनेंगे 5 स्वागत द्वार, जिला मुख्यालय की देंगे लुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चरखी दादरी शहर में बनेंगे 5 स्वागत द्वार, जिला मुख्यालय की देंगे लुक
चरखी दादरी में ट्रैफिक लाइट्स के बाद अब नगर परिषद अधिकारी शहर के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर प्रवेश एवं स्वागत द्वार बनाएंगे। यह निर्णय दादरी शहर को जिला मुख्यालय की लुक देने के लिए लिया गया है। जल्द ही इसे धरातल पर सिरे चढ़ाने का प्रयास रहेगा और इसके लिए एस्टिमेट भी तैयार हो चुका है।
बता दें कि वर्ष 2016 में दादरी उपमंडल से जिला बना था। 8 साल बाद भी दादरी शहर जिला मुख्यालय के रूप में विकसित नहीं हो पाया है। फिर चाहे सीमाओं में विस्तार की बात हो या शहर के सुंदरीकरण की, इस जगह लेटलतीफी हुई है। अब जाकर नगर परिषद ने दादरी को जिला मुख्यालय की लुक देने की तरफ ध्यान दिया है। इसके तहत 60 लाख की लागत से डेढ़ माह पहले ही ट्रैफिक लाइट्स लगाई गई हैं जिनकी अभी टेस्टिंग चल रही है। बीस दिन के अंदर ट्रैफिक लाइट्स को चालू करने की योजना है।
शहरी विकास के अगले चरण में नगर परिषद अधिकारियों ने एक और योजना तैयार की है। इसके अनुसार, शहर के प्रत्येक एंट्री प्वाइंट पर प्रवेश एवं स्वागत द्वार बनाया जाएगा ताकि दूसरे जिलों से आने वाले लोगों को पता चल सके कि वो दादरी जिला मुख्यालय में प्रवेश कर चुके हैं। खास बात यह है कि इसका एस्टिमेट तैयार हो चुका है और इस सप्ताह ही इसे स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। अधिकारियों की मानें तो इस योजना को जल्द से जल्द धरातल पर परवान चढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
इन 5 जगहों पर बनेंगे स्वागत द्वार
नगर परिषद अधिकारियों की योजना अनुसार शहर में प्रवेश करने वाले पांचों मुख्यमार्गाें पर प्रवेश एवं स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। बाकयदा जगह चिह्नित की जा चुकी है। अधिकारियों की मानें तो रावलधी चौक, समसपुर चौक, लोहारू चौक, कनीना टी-प्वाइंट व महेंद्रगढ़ चौक पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। इसके अलावा पुराने स्वागत बोर्ड भी बदले जाएंगे।
साढ़े 9 लाख आएगी एक द्वार निर्माण पर लागत
पांच जगहों पर द्वार बनाने का प्रारंभिक एस्टिमेट 48 लाख रुपये का तैयार हुआ है। हालांकि इसमें अभी फेरबदल संभव है। अगर मुख्यालय से इस एस्टिमेट को मंजूरी मिल जाती है तो फिर एक स्वागत द्वार बनाने पर करीब साढ़े 9 लाख रुपये खर्च होंगे।
8 साल बाद सुंदरीकरण की दिशा में बढ़ रहे कदम
दादरी को जिला मुख्यालय बनने के आठ साल बाद शहर के सुंदरीकरण की तरफ नगर परिषद ध्यान दे रही है। पहली बार जहां वाहनों को ट्रैफिक लाइटों के इशारों पर दौड़ाने की तैयारी है तो वहीं वेलकम गेट बनाने का प्रारूप भी तैयार हो चुका है। इसके अलावा शहर को डंपिंग प्वाइंट्स मुक्त बनाने की योजना पर भी काम हो रहा है। वहीं, सुंदरीकरण के लिए वॉल पेंटिंग भी कराई गई हैं। इसके अलावा बस क्यू शेल्टर भी बनाए गए हैं।
शहर में पांच जगहों पर स्वागत द्वार बनाने की योजना है। करीब 48 लाख रुपये का एस्टिमेट तैयार किया गया है और जल्द ही इसे मुख्यालय भेजा जाएगा। दादरी को जिला मुख्यालय का लुक देने के लिए नगर परिषद की ओर से सुंदरीकरण की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। सुमित नांदल, एक्सईएन, नगर परिषद
जिला मुख्यालय होने के चलते शहर का सुंदरीकरण बेहद जरूरी है। अब इस ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहरी विकास और सुंदरीकरण के लिए और भी योजनाएं तैयार कराई जाएंगी। बक्शीराम सैनी, चेयरमैन, नगर परिषद
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।