Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
Amar Ujala organized the Aparajita program in the Women's ITI in Dadri, informed the students about their rights
{"_id":"681c79803e02a4f9740e2e79","slug":"video-amar-ujala-organized-the-aparajita-program-in-the-womens-iti-in-dadri-informed-the-students-about-their-rights-2025-05-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"दादरी में अमर उजाला की ओर से महिला आईटीआई में आयोजित किया गया अपराजिता कार्यक्रम, छात्राओं को दी अधिकारों की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दादरी में अमर उजाला की ओर से महिला आईटीआई में आयोजित किया गया अपराजिता कार्यक्रम, छात्राओं को दी अधिकारों की जानकारी
अमर उजाला की ओर से दादरी महिला आईटीआई में अपराजिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला बाल संरक्षण अधिकारी नीलकमल व सहायक विकास सांगवान ने शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को महिलाओं के अधिकारों, बाल संरक्षण, सहायता आदि की जानकारी दी।
बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे हुआ और साढ़े 12 बजे समापन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 90 छात्राओं ने भाग लिया। डीसीपीओ नीलकमल ने बताया कि हर बालिग व नाबालिग छात्रा को अपने अधिकारों का पता होना चाहिए। इससे वे अपने साथ होने वाले अन्याय व शोषण के खिलाफ आवाज उठा सकती हैं। अगर कहीं भी कोई उनको परेशान करता है, बुरी नजर से देखता या स्पर्श करता है तो इसकी शिकायत वे विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कर सकती हैं। पॉक्सो एक्ट 18 वर्ष कम उम्र के बच्चों के लिए बना है। इसका मूल कारण बच्चों व किशोरों के साथ होने वाले यौन शोषण पर उचित कार्रवाई करना है। साथ ही छात्राओं को किसी के कहने पर विभाग के संरक्षण अधिनियमों का दुरुपयोग न करने का आह्वान किया। इसका उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत किया और बताया किस प्रकार उनके पास आए मामलों में बड़े व अभिभावकों की पोल खुली और अधिकार का दुरुपयोग पाया गया।
विकास सांगवान ने बताया कि विभाग बच्चों का संरक्षण करता है और इसके लिए वह कहीं बाल मजदूरी करते, लावारिस हालात में मिलने वाले और प्रताड़ित व शोषित बच्चों को उनका हक दिलाते हैं। अगर कहीं पर कोई बच्चा लावारिस हालत में मिलता है, किसी प्रतिष्ठान पर मजदूरी करता मिलता है तो इसकी जानकारी विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दे सकते हैं
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।