{"_id":"6790e9076a3be665510003cf","slug":"video-bike-rider-posted-in-merchant-navy-died-after-coming-under-trolley-in-dadri-case-registered","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दादरी में ट्राले के नीचे आने से बाइक सवार मर्चेंट नेवी में तैनात युवक की मौत, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दादरी में ट्राले के नीचे आने से बाइक सवार मर्चेंट नेवी में तैनात युवक की मौत, केस दर्ज
चरखी-दादरी के गांव मैहड़ा में मंगलवार को ट्राले के नीचे आने से बाइक सवार एवं मर्चेंट नेवी में तैनात युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव दगड़ोली निवासी मोहित (22) के रूप में हुई है। अब झोझूकलां थाना पुलिस ने मृतक के चाचा देवेंद्र के बयान पर ट्राला चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के चाचा देवेंद्र ने बताया कि सोमवार को वह किसी काम से गांव खेड़ी बूरा आया हुआ था। इस दौरान सायं करीब तीन बजे वह घर लौटने लगा तो बिरहीकलां के मैहड़ा मोड पर उसे मोहित मिल गया। मोहित भी बाइक लेकर आया हुआ था तो दोनाें बातचीत कर घर जाने लगे। मोहित आगे चल रहा था और वह उसके पीछे बाइक चला रहा था।
जब वे गांव मैहड़ा में पहुंचे एक ट्राला चालक ने लापरवाही से वाहन असावारी रोड पर मोड़ दिया। इस दौरान मोहित को टक्कर लगी और वह बाइक समेत ट्राला के टायर के नीचे आ गया। इसके बाद उन्होंने ट्राला चालक से नामपता पूछा तो उसने अपना नाम यूपी के गांव अवागढ़ निवासी दुरवेश बताया। बाद में वह मोहित को लेकर दादरी अस्पताल पहुंचा और वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार दोपहर को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
बता दें कि मोहित दो भाइयों में छोटा था और मर्चेंट नेवी में था। अब वह करीब डेढ़ माह से घर आया हुआ था। मंगलवार को वह बाइक लेकर बिरही कलां में किसी काम से गया था। मोहित अविवाहित था जबकि उसका बड़ा भाई अंकुश विवाहित है और निजी कंपनी में जॉब करता है। मोहित के पिता रमेश की एक साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।