Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
Chairman Bakshiram said in Charkhi-Dadri- all 21 ward councilors should give proposals to build three streets each
{"_id":"68bac6d4ce16dfe7560b2f37","slug":"video-chairman-bakshiram-said-in-charkhi-dadri-all-21-ward-councilors-should-give-proposals-to-build-three-streets-each-2025-09-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"चरखी-दादरी में चेयरमैन बक्शीराम बोले- सभी 21 वार्ड पार्षद तीन-तीन गली बनाने के प्रस्ताव दे दो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चरखी-दादरी में चेयरमैन बक्शीराम बोले- सभी 21 वार्ड पार्षद तीन-तीन गली बनाने के प्रस्ताव दे दो
चेयरमैन बक्शीराम सैनी के कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित नगर परिषद हाउस की बैठक हंगामेदार रही। पार्षदों की चेयरमैन और अधिकारियों से नोक-झोक हुई। वहीं, एक-दूसरे पर तंज कसने से भी वो पीछे नहीं रहे।
चेयरमैन ने पार्षदों से वार्डवाइज निर्माण के लिए तीन-तीन गलियों के प्रस्ताव मांगे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चेयरमैन साहब जो पहले प्रस्ताव सौंपे गए थे, वो गलियां आज तक नहीं बनी हैं।
बता दें कि शुक्रवार सुबह 10 बजे पार्षद नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और कुछ देर में ही दो पार्षदो को छोड़कर बाकी सभी पहुंच गए। सचिव गौरव शर्मा ने बताया कि बैठक में कुल 19 एजेंडे रखे जाएंगे। उनकी बात सुनते ही पार्षदों ने पहले ही एजेंडा पर जवाब मांग लिया।
यह एजेंडा पिछले बैठक की पुष्टि करने का रहा। पार्षदों ने कहा कि चेयरमैन साहब यह बताया जाए कि पिछले बैठक में जो एजेंडे पास हुए, उनमें से कितनों पर काम हुआ। इसके बाद पार्षद प्रतिनिधियों की सदन में मौजूदगी पर तकरार हो गई और सभी पार्षद प्रतिनिधि उठकर बाहर चले गए। हालांकि चंद मिनट बाद ही वो दोबारा से अंदर आकर बैठ गए।
वहीं, सदन में आयोजित बैठक में चुनिंदा मुद्दों पर ही मंथन हुआ, जिनमें से नाइट स्वीपिंग के लिए मशीन खरीदने का पार्षदों ने विरोध किया। हालांकि बाद में चेयरमैन ने बताया कि बैठक में रखे गए ज्यादातर एजेंडे पास हो गए और इनके अलावा भी पार्षदों ने अपनी मांगें दी हैं, जिन पर सदन ने स्वीकृति दी है। पार्षद अन्नू रानी ने एमसी कॉलोनी से जुड़ी 11 मांगें रखीं।
पार्षद अजय सांगवान ने वार्ड के बाहरी क्षेत्रों की कच्ची गलियों में भरे पानी की समस्या उठाई। पार्षद सतबीर चौहान ने रविदास द्वार समेत नागरिक अस्पताल रोड और दशनामी अखाड़ा की दशा सुधारने की मांग की। मनोनीत पार्षद एडवोकेट विक्रम श्योराण ने दीनबंधु छोटूराम चौक निर्माण, कच्ची गलियों में मिट्टी डलवाने और सड़क निर्माण की मांग की।
अधिकारी के अनुसार
बैठक में रखे गए ज्यादातर एजेंडे पास हो गए हैं। इसके अलावा पार्षदों ने सदन में जो मांगें रखीं, उन पर भी सहमति बनी है। जल्द ही अधिकारियों के खाली पदों पर तैनाती करवाकर पास किए गए सभी एजेंडों को सिरे चढ़वाया जाएगा। -बक्शीराम सैनी, चेयरमैन, दादरी नगर परिषद।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।