{"_id":"675c22acd4fba5e89c02e6f2","slug":"video-dadri-sp-arsh-verma-said-sports-improve-physical-and-mental-health","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दादरी एसपी अर्श वर्मा बोले, खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दादरी एसपी अर्श वर्मा बोले, खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक
दादरी के गांव बौंदकलां स्थित आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत पुलिस विभाग की ओर से शुक्रवार को रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्पर्धा का शुभारंभ एसपी अर्श वर्मा ने किया।
पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र व छात्राओं की अलग-अलग टीमें बनाई गई। एसपी अर्श वर्मा ने खिलाड़ियों को बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेशों की पालना करते हुए जिला पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेलों से जोड़ रही है। पुलिस प्रशासन के साथ जनमानस भी नशे के खिलाफ खड़ा हो गया है और गांवों में नशे के खिलाफ बिगुल बजने लगा है।
कहा कि नशा युवाओं का भविष्य व सामाजिक सम्मान को खत्म कर देता है। बच्चे खेलों से जुड़कर खुद भी नशे से दूर रह सकते हैं और अन्य लोगों को भी दूर रहने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। युवा हमेशा अच्छी संगत चुनें और नशा व अपराध के रास्ते को अनदेखा कर गुजरें।
पढ़ाई व खेल के माध्यम से ही युवा अपना, क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका सकते हैं। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहें। स्पर्धा में डीएसपी सुभाषचंद्र, प्राचार्य कृष्णदत, संजय सोनी व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
डायल 112 पर दें नशा तस्करों की जानकारी
एसपी ने सभी खिलाड़ियों और ग्रामीणों से आह्वान किया कि अगर उनके पास नशा बेचने वाले की कोई जानकारी है तो डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम 01250-222410 या नजदीकी थाना व चौकी में सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।