Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
VIDEO : Even after 7 years, the dream of 1131 families to live in their own houses in Charkhi Dadri remains unfulfilled
{"_id":"67488928cefc1d8be9049c15","slug":"video-even-after-7-years-the-dream-of-1131-families-to-live-in-their-own-houses-in-charkhi-dadri-remains-unfulfilled","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चरखी दादरी में 7 साल बाद भी 1131 परिवारों का अपने मकान में रहने का सपना अधूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चरखी दादरी में 7 साल बाद भी 1131 परिवारों का अपने मकान में रहने का सपना अधूरा
चरखी दादरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले परिवारों का 7 साल बीतने पर भी अपने मकान में रहने का सपना पूरा नहीं हुआ है। किसी को योजना की पहली तो किसी को दूसरी व तीसरी किस्त मिलने का इंतजार है। लाभार्थियों का कहना है कि पुराने मकान तुड़वा चुके हैं जबकि नए भवन के निर्माण के लिए सहायता राशि की किस्तें नहीं मिली हैं। इसके चलते उनमें रोष बना है।
बता दें कि शहर क्षेत्र के गरीब परिवारों के लिए सरकार ने वर्ष 2017 में पीएम आवास योजना शुरू की थी। इसके तहत दादरी नगर परिषद कार्यालय में पात्र परिवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। पड़ताल में सामने आया कि योजना के तहत 1281 परिवारों ने आवेदन किए थे। अब तक इनमें से 150 आवेदकों को ही योजना की तीनों किस्तों का लाभ मिल पाया हैजबकि 1131 परिवारों को अभी तीनों किस्त नहीं मिल पाई हैं।
आवदेकों का कहना है कि सर्वे करने पहुंची टीम ने जल्द योजना का लाभ देने की बात कहकर पुराने मकान तुड़वाने की बात कही और बात मानकर उन्होंने ऐसा कर दिया। बावजूद इसके अब तक एक भी किस्त खाते में नहीं आई और कुछ पात्र किराये पर कमरा लेकर रहने को विवश हैं। योजना का तय समय पर लाभ न मिलने से उन पर दोहरी मार पड़ रही है। लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि दिलाने की मांग की है।
- 227 आवेदकों को पहली तो 208 को मिल चुकी दूसरी किस्त
योजना के तहत डेढ़ सौ आवेदकों को तीनों किस्तें मिल चुकी हैं। इसके अलावा 227 लाभार्थियों को पहली और 208 को दूसरी किस्त दी गई है। वहीं, 17 आवेदकों को केवल चेक देने का लेटर ही जारी किया गया है। आवेदकों का कहना है कि मकान पूरा बनाने के बाद भी अंतिम किस्त देने के लिए नगर परिषद के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
जानिये... आवेदकों की परेशानी, उन्हीं की जुबानी1-पहले ढाई लाख रुपये की सहायता देने की बात कहकर पुराना मकान तुड़वा दिया। इसके बाद डेढ़ लाख रुपये की राशि मंजूर होने की बात कही गई। अब मकान का कार्य पूरा होने के बाद भी तीसरी किस्त के 30 हजार रुपये नहीं मिल पाए हैं। कर्ज देने वाले अब पैसे वापस मांगकर परेशान कर रहे हैं। पूरा परिवार इससे परेशान है।
बिमला देवी, मुथरी घाटी निवासी
2-वर्ष 2017 में आवेदन करने के बाद मकान पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। पहली किस्त 6 साल बाद जून 2023 में मिली थी और इसके बाद दूसरी किस्त भी समय पर मिल गई थी। तीसरी किस्त मिलने का इंतजार लंबा खींचता चला जा रहा है और परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। अधिकारियों को परेशानियों की तरफ ध्यान देना चाहिए।
सुरेश कुमार, वार्ड 12
3- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए सात साल पहले आवेदन किया गया था। उस समय संबंधित अधिकारियों ने मकान का कार्य शुरू होने के बाद पहली किस्त डालने का आश्वासन दिया था। मकान का ढांचा तैयार करने के बाद भी पहली किस्त नहीं मिल पाई। 18 नवंबर को एक लाख राशि देने का लेटर दिया गया है। नीलम देवी, वार्ड 12
मैंने अभी कुछ समय पहले ही कार्यभार संभाला है। जल्दी ही सभी दस्तावेज पूरे करने वाले आवेदकों के खातों में बची किस्त राशि डलवा दी जाए
गी। लोकेश कुमार, एमआईएस, नगर परिषद
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।