Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
VIDEO : People of five villages of Dadri locked the electricity sub-station and expressed their anger by raising slogans
{"_id":"679b35724d5eb6e694001a4e","slug":"video-people-of-five-villages-of-dadri-locked-the-electricity-sub-station-and-expressed-their-anger-by-raising-slogans","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दादरी के पांच गांवों के लोगों ने बिजली सब स्टेशन को जड़ा ताला, नारेबाजी कर जताया रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दादरी के पांच गांवों के लोगों ने बिजली सब स्टेशन को जड़ा ताला, नारेबाजी कर जताया रोष
चरखी-दादरी के बाढड़ा में 6.3 एमवीए की जगह 12.5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर पांच गांवों के ग्रामीणों ने वीरवार को काकड़ोली सरदारा बिजली सब स्टेशन में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन को पौने तीन घंटे ताला जड़ा जबकि नारेबाजी कर बिजली निगम के खिलाफ रोष जताया। इसके अलावा एक्सईएन के नाम सब स्टेशन में तैनात जेई को ज्ञापन भी सौंपा गया। वहीं, सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद ही प्रदर्शनकारी खेमा ताला खोलने को तैयार हुआ है।
बता दें कि कुछ माह पहले काकड़ोली सरदारा बिजली सब स्टेशन में लग 6.3 एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। उसके बाद बिजली निगम ने इतनी क्षमता का ट्रांसफार्मर यहां अस्थायी तौर पर रखा था। काकड़ोली सरदारा, काकड़ोली हुक्मी, काकड़ोली हट्ठी और गोपी आदि गांवों के लोगों की मांग है कि बिजली निगम अधिकारी पावर सब स्टेशन के लिए 6.3 एमवीए की बजाय 12.5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर मंगवाकर लगवाए। इसी मांग को लेकर पांच गांवों के लोग लामबंद होकर वीरवार सुबह बिजली सब स्टेशन पहुंचे।
उन्होंने सबसे पहले सब स्टेशन को ताला जड़ दिया और इसके बाद वहीं धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर रोष जताया और बिजली निगम अधिकारियों से उनकी मांग अनुसार ही बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने की अपील भी की। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांग को नजरअंदाज किया गया तो वो और कड़े कदम उठाने को विवश होंगे। इसके बाद जेई धर्मपाल प्रदर्शनकारी खेमा के बीच पहुंचे और उन्हें प्रतिनिधिमंडल ने एक्सईएन के नाम ज्ञापन सौंपा। जेई के सकारात्मक आश्वासन देने के बाद ही ग्रामीणों ने सब स्टेशन का ताला खोला।
ग्रामीणों ने एक्सईएन के नाम ज्ञापन सौंपा है। उनकी मांग अनुसार ही काकड़ोली सरदारा पावर सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा और यही आश्वासन उन्हें दिया गया। इसके बाद ग्रामीण यहां से लौट गए। -धर्मपाल, जेई, काकड़ोली सरदारा बिजली सब स्टेशन।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।