Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
video of Dadri police distributing liquor at mini secretariat went viral on social media, leading to the city SHO's suspension.
{"_id":"68f48e4a41d913570f0909ca","slug":"video-video-of-dadri-police-distributing-liquor-at-mini-secretariat-went-viral-on-social-media-leading-to-the-city-shos-suspension-2025-10-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी दादरी पुलिस की लघु सचिवालय में शराब बांटने की वीडियो, सिटी SHO को किया सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी दादरी पुलिस की लघु सचिवालय में शराब बांटने की वीडियो, सिटी SHO को किया सस्पेंड
दादरी जिला पुलिस की एक वीडियो शनिवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में दादरी सिटी पुलिस थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी शराब की बोतल को दिवाली की मिठाईयों के साथ बैग में डालते नजर आ रहे थे।
वीडियो में निजी के अलावा पुलिस की सरकारी गाड़ी भी दिखाई दे रही है। बैगों में मिठाईयां व शराब की बोतलें लेकर पुलिसकर्मी लघु सचिवालय के अंदर ले जाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के संज्ञान में भी आईं।
जिस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दादरी सिटी पुलिस थाना प्रभारी पीएसआई सन्नी को निलंबित करते हुए उन्हें लाइन में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। दादरी डीएसपी मुख्यालय धीरज कुमार ने रविवार को पत्रकारवार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर सिटी एसएचओ की वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें वे शराब की बोतल हाथ में लेकर किसी को दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में शनिवार को ही सिटी पुलिस थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि वीडियो में और कौन-कौन मौजूद थे, उनके बारे में पता किया जा रहा है। वीडियो में जो अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।