Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
VIDEO : BJP workers waved the flag in Tohana, Fatehabad, celebrated the party's 46th foundation day by installing Swamani in the cowshed
{"_id":"67f2308edf06cdccbd09db33","slug":"video-bjp-workers-waved-the-flag-in-tohana-fatehabad-celebrated-the-partys-46th-foundation-day-by-installing-swamani-in-the-cowshed-2025-04-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने झंडा लहराया, गौशाला में स्वामणि लगाकर मनाया पार्टी का 46वां स्थापना दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने झंडा लहराया, गौशाला में स्वामणि लगाकर मनाया पार्टी का 46वां स्थापना दिवस
भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर टोहाना में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ यह दिन मनाया। मुख्य कार्यक्रम जिला सह संयोजक संकेत गर्ग के कार्यालय पर आयोजित किया गया, जहां भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के ध्वज को फहराने के साथ हुई। इसके उपरांत कार्यकर्ताओं ने ज्योतिपुंज गौशाला में पहुंचकर गौ माता को स्वामणि का भोग अर्पित किया और गौ सेवा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर एक देश एक चुनाव के जिला संयोजक बलदेव सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष गर्ग, पूर्व पार्षद रामदेव भारद्वाज, सुरेंद्र सैनी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकेत गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल सत्ता की नहीं, सिद्धांतों की पार्टी है। यह वह संगठन है जो हर कार्यकर्ता को मान-सम्मान देता है और उनके परिश्रम को पहचानता है। भाजपा किसी एक व्यक्ति या परिवार की पार्टी नहीं, बल्कि यह करोड़ों कार्यकर्ताओं का परिवार है।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी की रीति-नीति और संगठनात्मक एकता को लेकर अपने विचार भी साझा किए। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि आगामी चुनावों में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए वह पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करेंगे।
इसके अलावा, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने अपने निवास गांव डांगरा में ध्वज फहराकर स्थापना दिवस मनाया और कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा के साथ जनसेवा के लिए प्रेरित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।