जोधपुर जिले में निकटवर्ती धवा गांव के पास बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है। जहां एक टैंकर और ट्रक में टक्कर हुई है। हादसे में टैंकर चालक टैंकर में बुरी तरीके से फंस गया, जिसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर दमकल और सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंची है।
जोधपुर से बाड़मेर रोड पर धवा गांव के पास बड़ा हादसा देखने को मिला। जहां एक पेट्रोल से भरे टैंकर और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर चालक टैंकर में बुरी तरीके से फंस गया। वहीं, टैंकर से तेल रिसाव भी शुरू हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टैंकर चालक जोधपुर से बाड़मेर पेट्रोल भरकर जा रहा था। इसी दौरान टैंकर का टायर फट गया और वह ट्रक से टकरा गया। बताया जा रहा है कि टैंकर चालक की टैंकर में फंसने की वजह से मौत हो गई। वहीं, ट्रक भी पलट गया, ट्रक मुरमुरों से भरा था।
यह भी पढ़ें: संविदाकर्मी को नौकरी से हटाने पर अफसर को फटकारः मंत्री बोले- महिला कर्मचारी को वापस लगाओ, वरना राजस्थान में...
टैंकर से हुआ तेल रिसाव
टैंकर के ट्रक से टकरा जाने के बाद टैंकर का केबिन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, टैंकर से तेल रिसाव भी शुरू हो गया। पेट्रोल रिसाव के चलते लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकलों को दी। मौके पर दमकल पहुंची। गनीमत रही कि पेट्रोल ने आग नहीं पकड़ी, अगर आग पकड़ लेता तो बड़ा हादसा हो जाता। मौके पर पहुंची दमकलों ने हालात को काबू में किया।
यह भी पढ़ें: तारंगा हिल-अंबाजी-आबूरोड रेल लाइन प्रोजेक्ट में अधिग्रहित जमीनों का नहीं मिला पूरा मुआवजा
हादसे के बाद मौके पर पहुंची झवर थाना पुलिस
हादसे की सूचना के बाद झवर थाना अधिकारी बंसीलाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को टैंकर से दूर हटाया। वहीं, टैंकर में फंसे ड्राइवर को निकालने के भी प्रयास शुरू किया। हाइवे से निकल रहे प्रत्येक व्यक्ति इस हादसे को देखकर सहम गए। पुलिस ने हादसे का पता लगाने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि टैंकर का टायर फट गया था और इसके चलते वह ट्रक से टकरा गया।