Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Case of damage to traders in Tohana, Fatehabad; complaint lodged with DGP, DIG Hisar, SP Fatehabad and SHO City
{"_id":"68e0ec726fee38bcc20111f1","slug":"video-case-of-damage-to-traders-in-tohana-fatehabad-complaint-lodged-with-dgp-dig-hisar-sp-fatehabad-and-sho-city-2025-10-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के टोहाना में व्यापारियों का नुकसान करने का मामले; डीजीपी, डीआईजी हिसार, एसपी फतेहाबाद और एसएचओ सिटी को दी शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के टोहाना में व्यापारियों का नुकसान करने का मामले; डीजीपी, डीआईजी हिसार, एसपी फतेहाबाद और एसएचओ सिटी को दी शिकायत
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में हरियाणा के डीजीपी, आईजी हिसार, एसपी फतेहाबाद और शहर थाना प्रभारी टोहाना को पत्र लिखकर बिना लिखित नोटिस अतिक्रमण हटाओ की कारवाई, दुकानों की तोड़फोड़ और दुर्व्यवहार के विरोध में सामूहिक शिकायत दी गई।
शिकायत की कॉपी शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब इस मामले में प्रशासन और व्यापारियों के बीच दीपावली तक सहमति बन हुई हैं जिसके तहत प्रशासन द्वारा कोई अभियान नहीं चलाया जाएगा और आगे भी व्यापारिक संगठनों से बातचीत से समस्या का हल किया जाएगा। इस पत्र के माध्यम से निष्पक्ष जांच के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
इस पत्र पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, टोहाना प्रधान राजेंद्र ठकराल, युवा प्रधान जोनी मेहता सहित मुख्य लोगो के हस्ताक्षर किए गए है।
इस पत्र बारे युवा अध्यक्ष जोनी मेहता ने कहा कि 27 सितंबर को प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुबह करीबन 6 बजे बिना किसी लिखित नोटिस, आदेश व विधिक प्रक्रिया का पालन किए बिना नेहरू मार्केट, कंवर सैन गुप्ता चौक क्षेत्र में स्थित व्यापारियों की दुकानों के ऊपर लगे छप्पर, शेड को जबरन जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया। इस दौरान अधिकारियों ने मौजूदा लोगों की कोई सुनवाई नहीं की जिससे कई दुकानदारों के गंभीर भौतिक और आर्थिक नुकसान हुआ है जिसमें बिजली के मीटर टूट गए, शटर क्षतिग्रस्त हो गए और समान भी बिखर गया है। अधिकारियों द्वारा की गई उक्त कार्रवाई के खिलाफ शिकायत दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।