{"_id":"672e0fe19d03682f1a01494e","slug":"video-in-fatehabad-deo-gave-instructions-to-school-heads-to-improve-examination-results","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : फतेहाबाद में डीईओ ने स्कूल मुखियाओं को परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : फतेहाबाद में डीईओ ने स्कूल मुखियाओं को परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के दिए निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्रोई ने जिले के सभी हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुखियाओं की शुक्रवार को भूना और फतेहाबाद में बैठक ली। इस बैठक में जिले के 153 स्कूलों के मुखिया मौजूद रहे। डीईओ ने स्कूल मुखियाओं को बैठक में निर्देश दिए कि पिछले सत्र के परीक्षा परिणाम से तुलना करते हुए उसमें और ज्यादा सुधार लाने के लिए प्लान तैयार करें। विद्यार्थी जिस विषय में कमजोर है उस पर जोर दिया जाए। अगर कहीं जरूरत है तो अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएं।
वहीं भूना के मॉडल संस्कृति स्कूल में हुई बैठक में खंड भूना, जाखल और टोहाना के स्कूल मुखियाओं ने भाग लिया और फतेहाबाद के सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में हुई बैठक में खंड फतेहाबाद, रतिया और भट्टू के स्कूल मुखिया पहुंचे। इस दौरान जिला गणित विशेषज्ञ रमेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश मेहता भी मौजूद रहे। डीईओ ने कहा कि खंड स्तर से जिला कार्यालय में सूचना पहुंचने में देरी होती है, ऐसे में स्कूल मुखिया कलस्टर और फिर वहां से खंड कार्यालय में भेजेंगे। यहां से जिला कार्यालय को भेजी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।