{"_id":"695522d5a38780c9d505bfab","slug":"video-one-person-died-in-a-road-accident-2025-12-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद: भाखड़ा में गिरी कार, एक शख्स की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जाखल क्षेत्र में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। एक कार भाखड़ा नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार टोहाना की तरफ से आकर गांव चांदपुरा की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे नहर में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही पहले इसे लेकर ग्रामीणों द्वारा सूचना दी जा रही थी कि गाड़ी में चार लोगों के मौजूद होने की आशंका थी। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जाखल थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की टीम को बुलाया और रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। नहर में तेज बहाव होने के कारण राहत कार्यों में कठिनाई आई।
रेलिंग को तोड़कर नहर में जा गिरी कार
गाड़ी की स्पीड इतनी भयंकर थी कि वह नहर किनारे लगी रेलिंग को तोड़कर भाखड़ा में जा गिरी। बता जा रहा है कि उक्त व्यक्ति गांव चांदपुरा में अपने किसी दोस्त को मिलने के लिए आया था। जिसके दौरान यह हादसा हो गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है। गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था। कार टोहाना से आ रही थी और टोहाना खंड के समैन गांव निवासी व्यक्ति की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि, गाड़ी से बाहर निकाले गए मृत व्यक्ति की पहचान असलम पुत्र चिरागद्दीन निवासी समैन के रूप में हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। टोहाना डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है। व्यक्ति की पहचान टोहाना के समेंन गांव से हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।