{"_id":"6954d27fe0b1f49c92051837","slug":"banke-bihari-huge-crowd-on-baikuntha-ekadashi-devotion-poured-in-at-banke-bihari-2025-12-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Banke Bihari: बैकुंठ एकादशी पर विराट भीड़, बांके बिहारी में उमड़ी श्रद्धा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banke Bihari: बैकुंठ एकादशी पर विराट भीड़, बांके बिहारी में उमड़ी श्रद्धा
video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Wed, 31 Dec 2025 01:06 PM IST
Link Copied
बैकुंठ एकादशी के अवसर पर मंगलवार को श्रीबांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर के मुख्य द्वार से विद्यापीठ चौराहे तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। भारी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, वहीं व्यवस्था संभालने में पुलिस प्रशासन को भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि शाम के समय भीड़ सामान्य हो गई और भक्तों ने सुगमता से बिहारी जी के दर्शन किए।
सुबह से ही देशभर से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने ठाकुर श्रीबांके बिहारी के दर्शन किए। प्रवेश द्वार तीन से विद्यापीठ चौराहे तक और प्रवेश द्वार दो से दाऊजी तिराहे तक श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। भीड़ के दबाव और धक्का-मुक्की के बीच भक्तों ने किसी तरह दर्शन किए। एकादशी के अवसर पर भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह रस्से और बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं को धीरे-धीरे मंदिर की ओर बढ़ाया। मंदिर के पट बंद होने तक कतारों में भीड़ का सिलसिला जारी रहा।
भीड़ के बीच सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को हुई। कई श्रद्धालुओं ने बच्चों को भीड़ से सुरक्षित रखने के लिए उन्हें कंधों पर बैठाकर दर्शन के लिए आगे बढ़े। शाम के समय श्रद्धालुओं की संख्या कम होने पर दर्शन व्यवस्था सुचारु रही। वहीं देर रात तक लाखों भक्तों ने नगर की पंचकोसी परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया, जबकि कुछ श्रद्धालुओं ने दंडवत परिक्रमा भी की।
श्रीबांके बिहारी मंदिर के सेवायत एवं हाई पावर्ड कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि नए वर्ष की शुरुआत से ही प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। बैकुंठ एकादशी पर सुबह के समय अधिक भीड़ रही और अनुमानतः लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के दर्शन किए।
नववर्ष को लेकर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने डीआईजी शैलेश पांडेय के साथ मंदिर परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यापीठ चौराहे से मंदिर तक पैदल भ्रमण कर बैरिकेडिंग, भीड़ नियंत्रण और सीसीटीवी कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंडलायुक्त ने बताया कि नववर्ष पर वृंदावन के प्रमुख मंदिरों के साथ गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भारी भीड़ जुटने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
डीआईजी शैलेश पांडेय ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि नए साल के दौरान बुजुर्गों और छोटे बच्चों को साथ लाने से यथासंभव बचें। प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।