Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Rajya Sabha MP Subhash Barala met the public in Tohana, Fatehabad, councillors and railway association expressed their gratitude
{"_id":"687371442fc37d508405e5b9","slug":"video-rajya-sabha-mp-subhash-barala-met-the-public-in-tohana-fatehabad-councillors-and-railway-association-expressed-their-gratitude-2025-07-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के टोहाना में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने आमजन से की मुलाकात, पार्षदों और रेलवे एसोसिएशन ने जताया आभार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के टोहाना में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने आमजन से की मुलाकात, पार्षदों और रेलवे एसोसिएशन ने जताया आभार
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने रविवार को अपने आवास पर आमजन से आत्मीय मुलाकात की और क्षेत्रवासियों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान के लिए आश्वस्त किया। सांसद ने कहा कि जनता की सेवा ही उनका प्रथम कर्तव्य है और वे सदैव जनकल्याण के लिए तत्पर रहेंगे।
इस मौके पर हरियाणा सरकार द्वारा मनोनीत नगर परिषद पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल भी राज्यसभा सांसद से मिला और उनके निरंतर सहयोग व मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद प्रकट किया। पार्षदों ने कहा कि बराला ने हमेशा जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी है और चाहे विकास कार्य हों, अधूरे प्रोजेक्ट्स की मॉनिटरिंग हो या प्रशासनिक समस्याएं—सांसद का सक्रिय सहयोग उन्हें हर स्तर पर मिला है। पार्षदों ने इस बात की भी सराहना की कि बराला न केवल जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखते हैं, बल्कि आम नागरिकों से भी नियमित संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनते हैं और उन्हें हल करवाने की दिशा में ठोस कार्यवाही करते हैं।
इस अवसर पर रेलयात्री एसोसिएशन टोहाना के प्रतिनिधियों ने भी राज्यसभा सांसद से भेंट की और आंदोरा-अम्बाला मेमू ट्रेन को टोहाना रेलवे स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृति दिलवाने के लिए आभार जताया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय टोहाना एवं आस-पास के क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा।
इससे न केवल आम यात्रियों को यात्रा में सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। रेलयात्री एसोसिएशन ने सांसद द्वारा रेलवे विभाग के साथ समन्वय कर लंबे समय से लंबित इस माँग को साकार करने के लिए धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी बराला इसी तरह यात्रियों के हितों की पैरवी करते रहेंगे।
इस अवसर पर संवाद करते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा, वे सदैव जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है, जनता की समस्याएं मेरी अपनी समस्याएं हैं और उनका समाधान मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि टोहाना क्षेत्र न केवल मूलभूत सुविधाओं के मामले में बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और व्यापार जैसे हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा, इसी उद्देश्य के साथ केंद्र व राज्य सरकार के साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टोहाना सहित पूरे क्षेत्र के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य हो रहा है और जनता को शीघ्र ही और भी नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस दौरान क्षेत्र के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, महिलाएं, युवा और वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।