{"_id":"68ff4428a163852ecc0fd80c","slug":"video-run-for-unity-program-in-fatehabad-2025-10-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद: सीएम रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को दिखाएंगे हरी झंडी, एक साथ दौड़ेंगे सात हजार लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद: सीएम रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को दिखाएंगे हरी झंडी, एक साथ दौड़ेंगे सात हजार लोग
देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में फतेहाबाद में आयोजित होने जा रहे ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को माई भारत डिपार्टमेंट के सौजन्य से समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जोड़ा ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।
जिलाध्यक्ष प्रवीन जोड़ा ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को हरी झंडी देंगे। इस कार्यक्रम में सात हजार लोगों के दौड़ने का लक्ष्य है। कार्यक्रम पंचायत भवन के सामने से शुरू होगा और रतिया मोड़ पर एमएम कॉलेज के पास समापन होगा। इसमें स्कूलों, कॉलेजों समेत अलग-अलग शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थी शामिल होंगे। इस दौरान बीजेपी के जिला प्रभारी सुरेन्द्र आर्य, जिला मीडिया प्रभारी कंवल चौधरी, माई भारत विभाग से डिजिस्ट्र यूथ ऑफिसर पूनम कुमारी व एनएसएस के जिला कॉर्डिनेटर रोहताश कड़वासरा मौजूद रहे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम 31 अक्तूबर को सुबह 7 बजे पंचायत भवन से शुरू होगा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। जिलाध्यक्ष जोड़ा ने कहा कि यह क्षण हम सभी के लिए एक बड़ा अवसर है, उस पुरुषार्थ को नमन करने का, जिन्होंने बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का स्वरूप दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।