इस दौरान सीएम ने 250 कैदियों के परिवारों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया। सीएम ने कहा कि हरियाणा की विभिन्न जेलों में बंद 250 कैदी, जिनकी सजा 6 महीने या उससे कम बची है, उनकी सजा माफ कर दी जाएगी। इन कैदियों में वे लोग भी शामिल है जो वर्तमान में पैरोल पर हैं।