Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Farmers will gather at Krantiman Park in Hisar on the 26th and march to the Mini Secretariat.
{"_id":"69218dd688e30fd0010804f3","slug":"video-farmers-will-gather-at-krantiman-park-in-hisar-on-the-26th-and-march-to-the-mini-secretariat-2025-11-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार के 26 को क्रांतिमान पार्क में जुटेंगे किसान ,लघु सचिवालय तक निकालेंगे पैदल मार्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार के 26 को क्रांतिमान पार्क में जुटेंगे किसान ,लघु सचिवालय तक निकालेंगे पैदल मार्च
मय्यड टोल प्लाजा कमेटी के सदस्यों की बैठक शनिवार को टोल प्लाजा पर हुई। इस मौके पर कमेटी के सदस्यों ने डीएपी, यूरिया नहीं मिलने पर रोष जताया। किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि किसानों के जबरदस्ती चालान किए जा रहे हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर 26 नवंबर को क्रांतिमान पार्क में एकत्र होंगे। क्रांतिमान पार्क से लघु सचिवालय तक पैदल मार्च निकालेंगे।
टोल कमेटी के सदस्य एडवोकेट हर्षदीप ने कहा कि प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी खुद को किसान का बेटा बताते हैं। सीएम लगातार किसानों के विपरित काम कर रहे हैं। जब पूरा प्रदेश बाढ़ की हालत में पहुंचा तो सरकार ने किसी तरह की मदद नहीं की। किसानों को डीएपी- यूरिया नहीं मिल रहा। किसानों को नकली डीएपी बेचा जा रहा है। सरकार की ओर से किसानों को डीएपी, यूरिया, बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। किसानों के खेतों से अब तक पानी की निकासी नहीं कराई गई है। हजारों किसान गेहूं- सरसों की बिजाई भी नहीं कर पाएंगे।
प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को नोटिस भेज कर उन पर केस दर्ज कराए जा रहे हैं। किसान आंदोलन की सफलता को लेकर 26 नवंबर को जिले भर के किसान क्रांतिमान पार्क में एकत्र होंगे। इस मौके पर किसानों की खेतों से जल निकासी, मुआवजा देने की मांग को उठाया जाएगा। डीएपी- यूरिया की किल्लत सहित अन्य मुददों को भी प्रमुखता से उठाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।