Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
In Hisar, Congress party workers celebrated by distributing sweets and playing drums at the party office.
{"_id":"68dd25a1b29671ac560f1ed1","slug":"video-in-hisar-congress-party-workers-celebrated-by-distributing-sweets-and-playing-drums-at-the-party-office-2025-10-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट तथा ढोल बजाकर मनाई खुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट तथा ढोल बजाकर मनाई खुशी
पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा नेता प्रतिपक्ष व राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर वीरवार को कांग्रेस भवन में लड्डू बांटे । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला शहरी प्रधान बजरंग गर्ग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल बजा कर खुशी जाहिर की।
मीडिया से बातचीत करते हुए बजरंग गर्ग ने कहा कि इन दोनों नियुक्ति से कांग्रेस संगठन को मजबूती मिली है। प्रदेश कांग्रेस के सदस्य घर घर जाकर भाजपा की नीतियों की पोल खोलने का काम करेंगे। 2024 में विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने धान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल खरीद करने की घोषणा की थी मगर सरकार की धान 2389 रुपये पर भी नहीं ली जा रही। किसानों को मजबूरी में अपना धान को 2000 से 2200 रुपये में बेचना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री को अपने वादे के अनुसार किसानों की धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदे। सरकार ने अपनी घोषणा के बावजूद किसान का बाजरे की सरकारी खरीद नहीं कर रही । धान व बाजरे की खरीद एमएसपी पर नहीं की तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। धान व बाजरे घोटाले का खेल खेला जा रहा है। जिसकी उच्चस्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
इस अवसर पर उकलाना विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व चेयरमैन डॉ राजेंद्र सूरा, नलवा हल्का प्रत्याशी अनिल मान, हरियाणा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलबाग सिंह हुड्डा, पूर्व चेयरमैन कृष्ण सिंगला उर्फ टीटू, सूबे सिंह आर्य,महिला जिला अध्यक्ष ग्रामीण संतोष जून, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट योगेश सिहाग, शहरी अध्यक्ष मनु अग्रवाल, एससी सेल प्रदेश सचिव अनुपाल भुक्कल, युवा जिला अध्यक्ष शहरी विकास ढांडा आदि मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।