{"_id":"694a34334e48358e340224c0","slug":"video-mahavir-stadium-will-be-renovated-with-rs-21-crore-2025-12-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार: विधायक सावित्री जिंदल ने विधानसभा में उठाया महाबीर स्टेडियम का मुद्दा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार: विधायक सावित्री जिंदल ने विधानसभा में उठाया महाबीर स्टेडियम का मुद्दा
हिसार की विधायक सावित्री जिन्दल ने सोमवार को विधानसभा के शीलकालीन सत्र में महाबीर स्टेडियम की खस्ता हालत का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होने कहा कि महाबीर स्टेडियम की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। बरसात के दिनों में पूरा मैदान एवं परिसर जलमग्न हो जाता है। खिलाड़ियों को कई महीने तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण खेल गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। इस विषय पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने आश्वासन दिया कि 21 करोड़ रुपये से इस कार्य को कराया जाएगा। निर्माण एवं सुधार कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।
विधायक सावित्री जिंदल ने हिसार की मूलभूत समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि हिसार में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है। हर वर्ष ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल का गंभीर संकट उत्पन्न हो जाता है। जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु नए वाटर वर्क्स का निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होनें कहा कि सेक्टर-33, हिसार में प्रस्तावित वाटर वर्क्स का निर्माण कार्य लंबे समय से लंबित पड़ा हुआ है। इस क्षेत्र में आबादी में लगातार वृद्धि हो चुकी है। इसके अनुरूप नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होने संबंधित विभाग से मांग की है कि सेक्टर-33 के प्रस्तावित वाटर वर्क्स के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कर समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से राहत मिल सके। साथ ही सेक्टर-33 में प्रस्तावित पावर हाउस का निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
उन्होनें कहा कि हिसार के सेक्टर-33 में पावर हाउस बनाए जाने का प्रस्ताव लंबित है। उस समय माननीय ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया गया था कि एक माह के भीतर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। हिसार के हुडा सेक्टर 9-11, सेक्टर-13, सेक्टर-14, सेक्टर 16-17 तथा सेक्टर-33 में अनेक प्लॉट खाली पड़े हैं, जहां कूड़े-कचरे और गंदगी का अंबार लगा रहता है। नियमित सफाई न होने के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, अतः इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाना आवश्यक है। स्वीकृत काॅलोनियों से सटी लगभग 47 पैचों से संबंधित विकास कार्य भी लंबे समय से लंबित पड़े हैं।इन पैचों का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।