{"_id":"694163395ce4d4b82e00c616","slug":"video-mega-job-fair-organised-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार: मेगा जॉब फेयर में 50 से अधिक कंपनियों ने दिए रोजगार के अवसर , 1000 युवाओं के हुए साक्षात्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार: मेगा जॉब फेयर में 50 से अधिक कंपनियों ने दिए रोजगार के अवसर , 1000 युवाओं के हुए साक्षात्कार
आईटीआई पास युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा द्वारा तोशाम रोड स्थित राजकीय आईटीआई हिसार में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 50 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और सैकड़ों युवाओं के साक्षात्कार लिए। मेले में करीब 1500 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से लगभग 1000 युवाओं के इंटरव्यू हुए, जबकि सोलर व मैकेनिकल ट्रेड से जुड़े करीब 300 युवाओं का चयन किया गया। कई कंपनियों ने मौके पर ही नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।
मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा पंचकूला के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा ने किया। उन्होंने विभिन्न कंपनी बूथों का निरीक्षण कर अधिकारियों व युवाओं से बातचीत की। उन्होंने बताया कि मेले में सौर ऊर्जा क्षेत्र की 14–15 कंपनियों सहित अन्य क्षेत्रों की 40–45 कंपनियां शामिल हुईं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस जॉब फेयर के माध्यम से 800 से 1000 युवाओं को रोजगार के ऑफर लेटर मिलेंगे।
संजीव शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार सौर ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रही है, जिसके लिए कुशल आईटीआई पास युवाओं की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से जींद, सिरसा और अब हिसार में मेगा जॉब फेयर आयोजित किए गए हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शुरुआती वेतन के बजाय सीखने और अनुभव को प्राथमिकता दें। साथ ही कंपनियों से आग्रह किया गया कि वे युवाओं को 15 से 20 हजार रुपये तक का वेतन उपब्ध कराएं।
नामचीन कंपनियों की भागीदारीजॉब फेयर में हीरो मोटो कॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जिंदल इंडस्ट्रीज, स्वराज इंजन, ऑटोलिव इंडस्ट्रीज, जेबीएम ऑटो, डीसीएम टेक्सटाइल, जिंदल स्टेनलेस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडिया यामा, यूनिक एनर्जी, एआरजी एनर्जी सॉल्यूशन सहित अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों ने युवाओं का चयन किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।