Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Sir Chhotu Ram Jayanti will be celebrated on 24th in Hisar, those doing good work will be honoured.
{"_id":"69218d5032516466bb0c3042","slug":"video-sir-chhotu-ram-jayanti-will-be-celebrated-on-24th-in-hisar-those-doing-good-work-will-be-honoured-2025-11-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में 24 को मनाएंगे सर छोटूराम जयंती, अच्छे कार्य करने वालों को करेंगे सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में 24 को मनाएंगे सर छोटूराम जयंती, अच्छे कार्य करने वालों को करेंगे सम्मानित
जाट धर्मशाला के प्रधान संजीव कोहाड़ नंबरदार ने बताया कि जाट धर्मशाला सभा की ओर से 24 नवंबर को चौधरी सर छोटूराम की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मुख्यातिथि होंगे। अध्यक्षता नलवा हलका के विधायक रणधीर पनिहार करेंगे। सातरोड़ के पूर्व सरपंच नरेश पूनिया विशिष्ट अतिथि होंगे।
शनिवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधान संजीव कोहाड़ नंबरदार ने बताया कि जयंती समारोह का न्योता देने के लिए पिछले एक सप्ताह से गांवों व शहर में संपर्क अभियान चलाया हुआ है।सभी समाज के लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। दीनबंधु सर छोटूराम किसानों के मसीहा थे। उन्होंने किसान वर्ग को उसकी जमीन का मालिकाना हक दिलाने का काम किया।
उनके कारण आज 36 बिरादरी के किसान अपनी-अपनी जमीन के मालिक बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि समारोह में 100 गांवों के नंबरदारों को भी आमंत्रित किया गया है। समारोह में समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों व संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रो. मनदीप मलिक ने कहा कि सर छोटूराम की वजह से ही समाज के 36 बिरादरी के किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिला था। इस अवसर पर धांसू गोशाला के प्रधान वेदप्रकाश बैनीवाल, महाबीर भगाना, जाट धर्मशाला सभा के वरिष्ठ उपप्रधान सोनू गोयत, उपप्रधान जयवीर सिंह, सहसचिव धर्मपाल ढिल्लो, कोषाध्यक्ष दीपक गिल उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।