{"_id":"691818ffa1415852a20358cb","slug":"video-54th-sports-competition-organized-at-dujana-college-in-beri-jhajjar-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर के बेरी में दुजाना महाविद्यालय में 54 वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर के बेरी में दुजाना महाविद्यालय में 54 वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
गांव दुजाना में स्थित राजकीय महाविद्यालय में 54वीं एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, शॉटपुट, 100 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, मटका दौड़ व जेवलिन फेंकना का आयोजन किया गया। लड़कों की 100 मीटर दौड़ में अंकुर दहिया ने प्रथम, केशव ने द्वितीय व मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लड़कों की 400 मीटर दौड़ में मोहित ने प्रथम, केशव ने द्वितीय व अंकुर दहिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में दीपिका ने प्रथम, सीमा ने द्वितीय व कुसुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की शॉटपुट प्रतियोगिता में दीपांशी ने प्रथम, कुसुम ने द्वितीय व कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों की जेवलिन फेंकना प्रतियोगिता में मोहित ने प्रथम, दीपांशु ने द्वितीय व केशव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र व छात्राओं के मार्च पास्ट से हुई। प्राचार्य ने कहा कि खेलकूद हमारे शारीरिक,मानसिक व आत्मिक विकास के लिए आवश्यक है, क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रजिस्ट्रार भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय प्रोफेसर शिवालिक यादव ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए और हारने वाले खिलाड़ी को हताश होने की बजाए नए जोश व संकल्प के साथ भविष्य में जीत की तैयारी करनी चाहिए। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्राध्यापक डॉ. अजय जून, डॉ. सीमा कुंडू, मीडिया प्रभारी सीमा कुंडू, अजय जून मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।