Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jhajjar/Bahadurgarh News
›
VIDEO : In Jhajjar, Dr. Swadesh said- Like Haryana, the system of classification of reservation will be implemented in the whole country
{"_id":"6748894871906589190f8421","slug":"video-in-jhajjar-dr-swadesh-said-like-haryana-the-system-of-classification-of-reservation-will-be-implemented-in-the-whole-country","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : झज्जर में डॉ. स्वदेश बोले- हरियाणा की तरह पूरे देश में लागू करवाई जाएगी आरक्षण के वर्गीकरण की व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : झज्जर में डॉ. स्वदेश बोले- हरियाणा की तरह पूरे देश में लागू करवाई जाएगी आरक्षण के वर्गीकरण की व्यवस्था
डीएससी समाज (वंचित अनुसूचित जाति) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. स्वदेश कबीर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आरक्षण के वर्गीकरण को बहाल कर दिया है और अब पूरे देश में इसे बहाल करवाने का काम किया जाएगा। प्रदेश की भाजपा सरकार की तरह केंद्र सरकार भी इसके लिए गंभीर है।
वह वीरवार को लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आरक्षण का वर्गीकरण लागू होने के बाद कुछ राजनेताओं के पेट में दर्द होना शुरू हो गया और उन्होंने विरोध किया जबकि आरक्षण पर अति दलित लोगों का भी हक है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकार बनने के तुरंत बाद इसे लागू कर दिया है और अब पूरे प्रदेश में इसे लागू करवाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार घूमंतू जाति सहित अन्य जातियों के लिए छत देने का काम करेगी। अब तक 38 हजार लोगों को छत दी जा चुकी है और बाकी को जल्द दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही चेयरमैन पदों पर भर्ती करने का काम करेगी और उनके समाज के लोग भी पदों पर आसीन होकर समाज का भला करने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाज के लोगों की लगभग 32 लाख आबादी है और इसी समाज ने प्रदेश में भाजपा सरकार को लाने का काम किया है। यह खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मान चुके हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने उनके हकों को छीनने का काम किया। उनके समाज पर अत्याचार किए। आज सरकार न बनने पर वह भी हमारे समाज के साथ किए गए व्यवहार को लेकर पछता रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती और झज्जर की विधायक गीता भुक्कल के आरक्षण के वर्गीकरण का विरोध करने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि समाज के आरक्षण का विरोध करने वालों का भविष्य में नाम लेने वाला कोई नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीएससी समाज का आरक्षण लागू करने का काम करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।