Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jhajjar/Bahadurgarh News
›
No more garbage will be seen lying on the roadsides in Bahadurgarh; the municipal council will set up secondary waste collection points.
{"_id":"696b56493f06058a78029ec0","slug":"video-no-more-garbage-will-be-seen-lying-on-the-roadsides-in-bahadurgarh-the-municipal-council-will-set-up-secondary-waste-collection-points-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"बहादुरगढ़ में सड़कों किनारे नहीं दिखेगा कूड़ा, नगर परिषद बनाएगी सेकेंडरी कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहादुरगढ़ में सड़कों किनारे नहीं दिखेगा कूड़ा, नगर परिषद बनाएगी सेकेंडरी कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर परिषद ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब शहर में सड़कों के किनारे कूड़ा बिखरा हुआ दिखाई नहीं देगा। नगर परिषद की ओर से कूड़ा कलेक्शन के लिए सेकेंडरी प्वाइंट बनाए जाएंगे, जिससे कचरा व्यवस्थित तरीके से एकत्रित कर उसका निस्तारण किया जा सकेगा।
इसी क्रम में झज्जर रोड स्थित वार्ड नंबर 23 में करीब 7 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कूड़ा कलेक्शन सेकेंडरी प्वाइंट के निर्माण कार्य का शिलान्यास चेयरपर्सन सरोज राठी ने नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन विनोद कौशिक व पार्षद प्रतिनिधि संजीव मलिक मौजूद रहे।
नगर परिषद की योजना के अनुसार पूरे शहर में 6 से 7 सेकेंडरी कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट बनाए जाएंगे, ताकि सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि नगर परिषद का लक्ष्य शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और रहने योग्य बनाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार प्रदेश में विकास और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
सरकार की इसी सोच के अनुरूप नगर परिषद शहर में आधुनिक सफाई व्यवस्था लागू कर रही है। सेकेंडरी कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट बनने से न केवल सड़कों पर गंदगी कम होगी, बल्कि समय पर कचरा उठान भी सुनिश्चित होगा। वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा ने कहा कि यह योजना शहरवासियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। इससे कचरे का उचित तरीके से प्रबंधन हो सकेगा और सफाई कर्मचारियों के काम में भी सुविधा होगी।
मार्केट कमेटी के चेयरमैन विनोद कौशिक ने कहा कि स्वच्छता किसी एक विभाग की नहीं, बल्कि सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की कि वे नगर परिषद का सहयोग करें और कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालें। नगर परिषद के इस कदम से शहर में स्वच्छता व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। चेयरपर्सन सरोज राठी और मैंने शुक्रवार को भी अनाज मंडी का दौरा कर मंडी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
भाजपा सरकार का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना है क्योंकि जहां स्वच्छता होती है, वहीं स्वास्थ्य, संस्कार और सकारात्मकता का वास होता है। पार्षद प्रतिनिधि संजीव मलिक ने बताया कि वार्ड 23 सहित आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से कचरा प्रबंधन की समस्या थी, जिसे अब इस सेकेंडरी प्वाइंट के बनने से दूर किया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद के इस प्रयास की सराहना की।
इस मौके पर पार्षद राजेश तंवर, मार्केट कमेटी चेयरमैन विनोद कौशिक, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, सत्यव्रत कादयान, मनमोहित गुप्ता, सन्दीप कुमार, रामकिशन, रामकुमार, जगबीर,चांदसिंह, सत्यव्रत, नरेश, कश्मीर, बलजीत, कर्ण सिंह, दिलदार, रामभज, रमेश, राजेंद्र, प्रवीण, सुरेंद्र, प्रहलाद सिंह, आशीष, जयप्रकाश, राजबीर, संदीप, कृष्ण, जयचंद, विनोद, श्रीकृष्ण, वजीर, सूंडा पहलवान आदि मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।