{"_id":"691dd0a2892e8402f1012ce8","slug":"video-director-health-visited-the-civil-hospital-2025-11-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद: नागरिक अस्पताल का डायरेक्टर हेल्थ ने किया दौरा, दिनभर में लगे इंजेक्शन की ली जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद: नागरिक अस्पताल का डायरेक्टर हेल्थ ने किया दौरा, दिनभर में लगे इंजेक्शन की ली जानकारी
नागरिक अस्पताल में बुधवार को डीजी हेल्थ डॉ. सुशील माही ने दौरा कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डायलिसियिस में जाकर दिनभर में लगे इंजेक्शन की रिपाेर्ट मांगी तो 30 इंजेक्शन लगे हुए मिले। इसके बाद डस्टबीन से इन इंजेक्शनों के रेपर निकलवाकर मिलान किया तो सही पाया गया।
डीजी हेल्थ डॉ. सुशील माही सुबह सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने निरीक्षण किया और बाद में वह जींद के नागरिक अस्पताल में पहुंचे यहां पर एनसीडी की बीमारियों को लेकर चिकित्सकों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने एनसीडी के अंदर आने वाली बीमारियों की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष की आयु से ज्यादा के हर व्यक्ति की बीपी, कैंसर समेत सभी बीमारियों की प्राथमिक जांच कर जानकारी को अपलोड करें। इसके बार अस्पताल के वार्डों में जाकर मरीजों से मिल रहे इलाज के बारे में पूछा तो वहीं स्टॉफ से भी गंभीर बीमारियों के मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। इसके बाद सीटी स्कैन में जाकर वहां पर मौजूद मरीजों की पर्ची लेकर उनके आयुष्मान के उपचार का मिलान किया जोकि सही मिला। अस्पताल में चल रही पीपी मोड की सुविधाओं की गहनता से जांच की। इसके अलावा नागरिक अस्पताल की लैब में मिल रही सुविधाओं की जांच की। कितने तरह के टेस्ट हो रहे हैं। रिपोर्ट कितने समय में मिलती है। हालांकि अस्पताल के हर वार्ड में सुविधाओं के साथ रजिस्टर की भी जांच की, लेकिन किसी प्रकार की खामी नहीं मिली। उन्होंने अस्पताल में चल रहे जीर्णोद्धार के कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।