{"_id":"692d8ec64f64953d1a07fa91","slug":"video-drug-trade-under-the-guise-of-cosmetics-2025-12-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल: कॉस्मेटिक की आड़ में नशे का धंधा, मनियारी की दुकान में मिले 120 संदिग्ध कैप्सूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल: कॉस्मेटिक की आड़ में नशे का धंधा, मनियारी की दुकान में मिले 120 संदिग्ध कैप्सूल
जिला ड्रग कंट्रोलर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जगाधरी के ग्राम खदरी में एक कॉस्मेटिक/मनियारी दुकान पर अचानक छापेमारी की। सूचना थी कि दुकानदार कॉस्मेटिक सामान की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचता है।
ड्रग कंट्रोलर बिंदु धीमान के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में दुकान से 112 संदिग्ध कैप्सूल बरामद हुए, जिन पर कोई रैपर या लेबल नहीं था। एक साधारण मनियारी दुकान में इतनी बड़ी मात्रा में बिना रैपर के कैप्सूल मिलना टीम के लिए बेहद संदेहजनक था इसके बाद जिला ड्रग कंट्रोलर ने मौके से ही जिला एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) को सूचना दी और बरामद कैप्सूल उन्हें सौंप दिए ताकि आगे की जांच व कानूनी कार्रवाई की जा सके। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि बरामद कैप्सूल बिना रैपर के थे इसलिए कैप्सूल को जांच के लिए भेजा जाएगा जिसके बाद ही कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।
जिला ड्रग कंट्रोलर बिंदु धीमान की अपील “आज ये कैप्सूल एक गांव की दुकान से मिले हैं, कल को किसी के घर भी पहुँच सकते हैं। कोई भी व्यक्ति नशीली दवाओं से संबंधित जानकारी विभाग को दे सकता है, उसका नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। युवाओं को नशे से दूर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।