Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
Daughters of Hinauri village created history in the National Wrestling Championship in Goa
{"_id":"696b6d0e45f8864a0b0b3a13","slug":"video-daughters-of-hinauri-village-created-history-in-the-national-wrestling-championship-in-goa-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल: हिनौरी गांव की बेटियों ने गोवा में राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में रचा इतिहास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल: हिनौरी गांव की बेटियों ने गोवा में राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में रचा इतिहास
इंद्री खंड के हिनौरी गांव की दो बेटियों ने गोवा में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप मे चार स्वर्ण, एक रजत और एक ब्रांज पदक जीतकर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता गोवा के मापुसा में 7 से 12 जनवरी तक आयोजित की गई। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस 13वीं एआईटीडब्लयूपीएफ चैंपियनशिप में नागा कुश्ती को पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर शामिल किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन ऑल इंडिया ट्रेडिशनल रेसलिंग एंड पंक्रेशन फेडरेशन द्वारा कराया गया, जिसमें 15 राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए।
हिनौरी गांव की दो लड़कियों वनिका और जिविका ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर गांव और हरियाणा का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में जिविका ने अंडर 55 कि.ग्राम भार में तीन स्वर्ण पदक जीते और वनिका ने एक स्वर्ण, एक रजत व एक ब्रांज पदक सहित कुल तीन पदक जीते। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है। जिविका और वनिका के गांव में पहुंचने पर ढोल और फूलमालाओं से स्वागत किया गया। जिविका ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार और कोच सतविंदर सिंह को देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर तो पदक जीत चुकी हूं, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए पदक जीतना है। वहीं वनिका ने भी जीत का श्रेय परिवार व कोच को दिया। वनिका ने बताया कि अगर परिवार का साथ न होता, तो शायद वो कभी भी इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाती।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।